Home अपराध सामुदायिक पुलिसिंग आपकी पुलिस आपके वार्ड का दिखने लगा सीधा असर नशे से करो दूरी जियो जिंदगी पूरी….

सामुदायिक पुलिसिंग आपकी पुलिस आपके वार्ड का दिखने लगा सीधा असर नशे से करो दूरी जियो जिंदगी पूरी….

0
सामुदायिक पुलिसिंग आपकी पुलिस आपके वार्ड का दिखने लगा सीधा असर नशे से करो दूरी जियो जिंदगी पूरी….

थाना चकरभाठा //- पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर के निर्देशानुसार अवैध गतिविधियों, नशे की व्यापारियों के विरुद्ध अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चकरभाटा सुश्री गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यवाही की जा रही है

बिलासपुर पुलिस के द्वारा आम लोगों के लिए जिनके आसपास नशा, जुआ, सट्टा, अवैध शराब की खरीदी बिक्री करने वाले रहते हैं की सूचना प्राप्त करने के लिए
सोशल मीडिया में पोस्टर के जरिए व्हाट्सएप नंबर 9479200382 जारी किया गया था ।

इंस्टाग्राम,फेसबुक, टि्वटर, स्नैपचैट आदि social platform पर उक्त पोस्टर को बहुत से लोगों ने सेव और शेयर किया है।

इसी तारतम्य में थाना चकरभाठा छेत्र अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ गांजा को पुड़िया बना बना कर चिल्लर बिक्री करने वाले के संबंध में सूचना मिलने पर थाना चकरभाठा की टीम द्वारा रेड कार्यवाही कराया गया था। रेड कार्यवाही से शत्रुघ्न साहू पिता परदेसी साहू उम्र 51 वर्ष निवासी चकरभाटा से 1.210 किलो गांजा जप्त किया गया है

कार्यवाही जारी है

शत्रुघ्न साहू गांजा कहां से लाता था किन-किन लोगों को बेचता था इस संबंध में विवेचना की जा रही है संलिप्त लोगों के खिलाफ जल्द ही कार्यवाही की जाएगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here