
बिलासपुर // भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व एल्डरमैन सैयद मकबूल अली को अल्पसंख्यक मोर्चा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है सैयद मकबूल अली अमर अग्रवाल के सबसे करीबी सिपहसालारओ में आते हैं पूर्व में भारतीय जनता पार्टी ने अपने शासनकाल पर इन्हें एल्डरमैन जैसे अहम पद से नवाजा था सरल एवं सहज स्वभाव के धनी सैयद मकबूल अली की छवि मुस्लिम समाज में एक पढ़े-लिखे युवक के रूप में प्रसिद्ध है कंप्यूटर व्यवसाय में कार्य करते हुए राजनीति में अपनी एक अलग पहचान बनाई है एल्डरमैन रहते हुए मुस्लिम समाज के लिए इनके द्वारा बहुत से विकास कार्य करायें गये मुस्लिम समाज में सैयद मकबूल अली के द्वारा कराए गए कार्य का लाभ समाज को प्राप्त हुआ ।
भारतीय जनता पार्टी ने जिलाध्यक्ष जैसे अहम पद पर सैयद मकबूल अली की नियुक्ति कर एक नई जिम्मेदारी सैयद मकबूल अली को भाजपा के द्वारा दी गई है ।


