
नाम आरोपीः-
1. शुभम यादव पिता चैतराम यादव उम्र २१ वर्ष साकिन गतौरा थाना मस्तूरी
२. अजय धीवर पिता रामायण धीवर उम्र २० वर्ष साकिन गतौरा थाना मस्तूरी
३. दीपेश कुर्रे पिता परमानंद उम्र २८ वर्ष साकिन कोटमी सोनार थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा
बिलासपुर मस्तूरी क्षेत्र में मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर पारूल माथुर के द्वारा जिले में जुआ पर अंकुश लगाने एवं धरपकड करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर राहुलदेव शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं सी. एस. पी. चकरभाठा सुश्री गरिमा द्विवेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी मस्तूरी प्रकाश कांत के हमराह में मस्तूरी पुलिस के द्वारा ग्राम रलिया में रेड कार्यवाही किया गया इस दौरान ग्राम रलिया में उपरोक्त आरोपियों को तास पत्ती में पैसे का दाव लगाकर जुआ खेलते पकड़ा गया एवं उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से ४२०० रूपये नगदी रकम एवं घटनास्थल से ०६ नग मोटरसाइकिल व ०१ नग टाटा tigor car को जप्त किया गया है। आरोपियो के विरूद्ध जुआ एक्ट के प्रावधानों के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।


