Tuesday, December 16, 2025
spot_img
Homeअपराधमस्तूरी पुलिस द्वारा जुवारियों पर की गई कार्यवाही तीन आरोपियों से कुल...

मस्तूरी पुलिस द्वारा जुवारियों पर की गई कार्यवाही तीन आरोपियों से कुल 4200 रूपये एवं 6 नग मोटरसाइकिल व एक कार किया जप्त…

नाम आरोपीः- 

1. शुभम यादव पिता चैतराम यादव उम्र २१ वर्ष साकिन गतौरा थाना मस्तूरी
२. अजय धीवर पिता रामायण धीवर उम्र २० वर्ष साकिन गतौरा थाना मस्तूरी
३. दीपेश कुर्रे पिता परमानंद उम्र २८ वर्ष साकिन कोटमी सोनार थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा

बिलासपुर मस्तूरी क्षेत्र में मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर पारूल माथुर के द्वारा जिले में जुआ पर अंकुश लगाने एवं धरपकड करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर राहुलदेव शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं सी. एस. पी. चकरभाठा सुश्री गरिमा द्विवेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी मस्तूरी प्रकाश कांत के हमराह में मस्तूरी पुलिस के द्वारा ग्राम रलिया में रेड कार्यवाही किया गया इस दौरान ग्राम रलिया में उपरोक्त आरोपियों को तास पत्ती में पैसे का दाव लगाकर जुआ खेलते पकड़ा गया एवं उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से ४२०० रूपये नगदी रकम एवं घटनास्थल से ०६ नग मोटरसाइकिल व ०१ नग टाटा tigor car को जप्त किया गया है। आरोपियो के विरूद्ध जुआ एक्ट के प्रावधानों के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...