Monday, December 15, 2025
spot_img
Homeछत्तीसगढ़जिला अस्पताल व सिम्स सहित 6 केन्द्रों में कोरोना टीकाकरण प्रारंभ...

जिला अस्पताल व सिम्स सहित 6 केन्द्रों में कोरोना टीकाकरण प्रारंभ…


बिलासपुर // कोरोना वैक्सीनेशन के देशव्यापी अभियान के तहत आज बिलासपुर में टीकाकरण अभियान प्रारंभ हो गया। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी ज्ञान भोई व सिम्स चिकित्सालय में रामनाथ घोष को सबसे पहला टीका लगाया गया।
जिला अस्पताल के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर की इस अवसर पर सजावट की गई थी। स्टाफ ने यहां आकर्षक रंगोली बनाई थी जिस पर ‘गुड बाई कोरोना’ भी उकेरा गया था।
बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री अरुण साव व बिलासपुर के विधायक श्री शैलेष पांडेय ने फीता काटकर वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर विधायक श्री रजनीश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान, महापौर रामशरण यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
सबसे पहले उन चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों को टीका लगाया गया जिन्होंने कोरोना मरीजों को लाने ले जाने का कार्य किया और मृतकों के शवों को भी उठाया। जिले में आज 6 कोविड सेंटर जिला अस्पताल, सिम्स, अपोलो, दर्रीघाट, मस्तूरी व बिल्हा स्वास्थ्य केन्द्र में 100-100 लोगों को कोरोना टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया।
टीकाकरण के पश्चात् सभी व्यक्तियों को एक प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। पहली डोज के बाद दूसरे डोज के लिये भी उन्हें 28 दिन बाद दूसरा टीका लगवाने पहुंचना है

यह बताया जा रहा है।
सभी वैक्सीनेशन सेंटर में अलग से कक्ष बनाया गया है जहां टीके लगवाने वालों को आधे घंटे तक रोका गया, ताकि यदि कोई स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या हो तो उनका तुरंत उपचार किया जा सके।

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...