Home खास खबर गुजरात चुनाव के अंतिम समय में त्रिलोक ने बनाया जोरदार माहौल…

गुजरात चुनाव के अंतिम समय में त्रिलोक ने बनाया जोरदार माहौल…

0
गुजरात चुनाव के अंतिम समय में त्रिलोक ने बनाया जोरदार माहौल…

गुजरात विधानसभा चुनाव के मतदान हेतु अब कुछ ही चंद घंटे बचे हैं, इन अंतिम समय में कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पि.व. /प्रभारी- प्रदेश कांग्रेस कमेटी, बिहार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव द्वारा भावनगर जिले के विधानसभा क्षेत्रों का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था, इसी तारतम्य में त्रिलोक चंद्र श्रीवास, अपने सहयोगियों कांग्रेस नेता पंडित महेश मिश्रा, आयुष सिंह राज, पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू एवं छत्रपाल सिंह के साथ विगत 10 दिनों से भी ज्यादा समय से भावनगर जिले में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार- प्रसार, सभा, बैठक सम्मेलन कर रहे हैं,प्रचार प्रसार समाप्त होने के पूर्व 5 स्थानों पर त्रिलोक चंद्र श्रीवास् ने विशाल आम सभा को संबोधित कर माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा, विदित हो कि त्रिलोक चंद्र श्रीवास, ने दो दर्जन से ज्यादा आम सभाएं लिए हैं, दर्जनों बैठक कर कांग्रेसी उम्मीदवारों को विजय बनाने पर जी जान मेहनत किए हैं, त्रिलोक श्रीवास एवं उनके सहयोगी द्वारा किए गए कार्यों के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी प्रशंसा किया है, त्रिलोक श्रीवास भावनगर जिले और आसपास के सभी जिलों में स्टार प्रचार की भूमिका में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए भीड़ जुटाने, माहौल बनाने और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का अपील किए हैं, जिसका व्यापक असर भी भावनगर जिले में पड़ा है||

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here