Home छत्तीसगढ़ मल्हार नगरी की मां डिंडेश्वरी माता के प्रांगण में छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के बैनर तले , प्रादेशिक पत्रकार सम्मेलन…

मल्हार नगरी की मां डिंडेश्वरी माता के प्रांगण में छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के बैनर तले , प्रादेशिक पत्रकार सम्मेलन…

0
मल्हार नगरी की मां डिंडेश्वरी माता के प्रांगण में छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के बैनर तले , प्रादेशिक पत्रकार सम्मेलन…

 

भरत सिंह ठाकुर

बिलासपुर/मस्तूरी-चलो बुलावा आया है, माताजी ने बुलाया है, 31 जनवरी 2021 को मां आदिशक्ति महामाया देवी की नगरी रतनपुर में छत्तीसगढ़ जन लिस्ट यूनियन के बैनर तले प्रादेशिक पत्रकार सम्मेलन बृहद रूप से संपन्न हुआ, पत्रकार सम्मेलन में अतिथि के तौर पर डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी जी विधायक मस्तूरी एवं पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन का उपस्थिति खासतौर पर रहा ।

छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर दुबे जी, प्रदेश महासचिव कुलवंत सिंग सलूजा जी , एवं सैकड़ों की तादाद में अलग-अलग जिले से वरिष्ठ पत्रकार की उपस्थिति रहा । मस्तूरी के विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी जी ने प्रादेशिक पत्रकार सम्मेलन मैं उद्घोषक के साथ ऐसा पत्रकार सम्मेलन मस्तूरी विधानसभा में होना चाहिए करके घोषणा किए, वरिष्ठ पत्रकार बंधुओं ने डॉक्टर बांधी जी को आगामी पत्रकार सम्मेलन कार्यक्रम के लिए हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद दिए ।

दिनांक 11–02 -2021 को डॉक्टर बांधी के निवास में जाकर पत्रकार सम्मेलन कार्यक्रम के लिए महीने, स्थान के लिए पत्रकार शिवकुमार तिवारी, अनुराग सिंह, भरत सिंह ठाकुर से बातचीत होने के उपरांत डॉक्टर बांधी जी ने अप्रैल महीने रंग पंचमी के बाद कभी भी कर सकते हो , संभागीय पत्रकार सम्मेलन के लिए प्रदेश अध्यक्ष ,प्रदेश महासचिव जी से विस्तृत में चर्चा करके व बिलासपुर में पत्रकार बंधुओं का बैठक लेकर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here