
बिलासपुर बलराम टॉकीज रोड पर स्थित निजी सनशाइन अस्पताल में भर्ती एक मरीज का आधा अधूरा ईलाज कर पैसे के अभाव में मरीज को किया डिस्चार्ज, स्मार्ट कार्ड और आयुष्मान कार्ड से किए जाने से अस्पताल प्रबंधन का इंकार,नगद राशि जमा किए जाने का डाला जा रहा दबाव
राशि नहीं जमा किए जाने पर परिजनों को जेल भेजे जाने की धमकी दे रहा अस्पताल प्रबंधन। परिजनों ने आयुष्मान टोल फ्री नम्बर में फोन कर की शिकायत।
फिलहाल मरीज को लेकर परिजन दुखी होकर वापस लौट गए।
मिडिया जब वहां पर पहुंची और डॉक्टर से मिलना चाहा तो उनके स्टाफ द्वारा बोला गया डॉक्टर किसी से नहीं मिलते चाहे कुछ भी हो जाए हम लोग ही मेनेजमेंट देखते हैं इस तरह बोल वहां के स्टाफ अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे थे
परिजनों को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से न्याय की उम्मीद।


