Monday, December 15, 2025
spot_img
Homeखास खबरबिलासपुर शहर के प्रतिष्ठित एवं वीआईपी कॉलोनी “रामालाइफ़ सिटी" में आज रेसीडेंसियल...

बिलासपुर शहर के प्रतिष्ठित एवं वीआईपी कॉलोनी “रामालाइफ़ सिटी” में आज रेसीडेंसियल सोसायटी के बोर्ड मेम्बर के लिए नामांकन कार्य सम्पन्न…

बिलासपुर शहर के प्रतिष्ठित एवं वीआईपी कॉलोनी “रामालाइफ़ सिटी” में आज रेसीडेंसियल सोसायटी के बोर्ड मेम्बर के लिए नामांकन कार्य सम्पन्न हुआ।सूत्रों का कहना है कि लगभग 600 से अधिक आवासीय मकानों की यह सोसायटी पहली बार निर्वाचन के माध्यम से चुनाव द्वारा अपने 11 बोर्ड मेम्बर चुनने जा रही है जिसका मतदान 19 मार्च को होना है।इस चुनाव के लिए 41 लोगों ने आज बढ़ चढ़ कर अपनी अपनी उम्मीदवारी हेतु नामांकन प्रस्तुत किया।उम्मीदवारों में प्रमुख रूप से अमित पाण्डेय,विनय सिंह,सौरभ श्रीवास्तव,रूपा झा,भारती बिष्ट,अजय अरोरा, सरोज चौधरी तरुण त्रिवेदी जे जे मुडी पी एल कुर्मी,मनीष अग्रवाल,एल एन देवांगन,अनिल गुप्ता का नाम आ रहा है।आज लोगों के उत्साह को देखकर लगता है कि इसका चुनाव काफ़ी दिलचस्प होने वाला है।

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...