
तारबाहर थाना
साईं मंदिर के सामने क्रांति नगर गार्डन में ग्रुप बनाकर लड़के सिगरेट पीने, हल्ला शोर करने की सूचना थी, उक्त स्थान से तीन लड़कों और 5 मोटरसाइकिल को थाना लाया गया तथा उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया, MV एक्ट के अंतर्गत पृथक से चालान किया गया
उक्त स्थान पर निम्न व्यक्ति मिले थे
शिवम पांडे पिता रामविलास उम्र 22 वर्ष निवासी बैकुंठपुर कोरिया
अमन शुक्ला पिता हरेंद्र शुक्ला उम्र 22 वर्ष निवासी सरजू बगीचा सिविल लाइन
सुमित मनहर पिता रामेश्वर मनहर उम्र 23 वर्ष निवासी तालापारा सिविल लाइन||


