Sunday, December 14, 2025
spot_img
Homeखास खबरसमाज सेविका डॉ. सरिता भारद्वाज ने मुंगेली क्षेत्र की समस्याओं को उठाया....समाधान...

समाज सेविका डॉ. सरिता भारद्वाज ने मुंगेली क्षेत्र की समस्याओं को उठाया….समाधान करने की मांग को लेकर कलेक्टर से की सौजन्य मुलाकात…

मुंगेली / मुंगेली विधान सभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर समाजसेविका डॉ. सरिता भारद्वाज ने जिला कलेक्टर राहुल देव से मुलाकात की…कलेक्टर से मिलकर उन्होंने कहा कि मुंगेली विधान सभा क्षेत्र के अमोरा,कंतेली,आमाटापू,अचानकपुर ,टेढ़ा धौरा,मोतीमपुर,दाबो समेत कई गाँव है जहाँ पर एक नहीं कई तरह की समस्याओ का अम्बार बना हुआ है…जिसके लिए ग्रामीणों ने कई बार आवेदन दिया..लेकिन किसी की भी अब तक सुनवाई नहीं हुई ..जिसके कारण लोग परेशान हो चुके है…फ़िलहाल तो जिसमे मुलभुत समस्याओ के अलावा ऐसी कई समस्याएं है जिसका निराकरण होना आवश्यक है….समाजसेविका ने मूलरूप से गांव की मुख्य समस्या के बारे में अवगत कराया…जिसमे राशनकार्ड बनाना, राशनकार्ड में नाम जोड़वाने का काम / नाम काटना, निःशक्त वृद्धों को पेंशन, विधवाओं को पेंशन दिलाने की मांग, बिजली और पानी की समस्या,साथ ही ग्रामीण विकास के लिए छोटे छोटे मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने की विशेष मांग की गयी। वही उन्होंने मुंगेली विधानसभा के सभी ग्राम पंचायतों में सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने की अपील की। डॉ. सरिता भारद्वाज ने कहा कि गांव से ही शहर का विकास होता है इसलिए सर्वप्रथम गांव का विकास सर्वोपरि होना चाहिए ।

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...