Home खास खबर कलश यात्रा में त्रिलोक चंद श्रीवास दंपत्ति खाली पैर किए पूरे गाव का भ्रमण…

कलश यात्रा में त्रिलोक चंद श्रीवास दंपत्ति खाली पैर किए पूरे गाव का भ्रमण…

0
कलश यात्रा में त्रिलोक चंद श्रीवास दंपत्ति खाली पैर किए पूरे गाव का भ्रमण…

मटियारी में श्रीमद् देवी भागवत महापुराण का आयोजन बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मटियारी में नवरात्रि के पावन अवसर पर श्रीमद् देवी भागवत महापुराण का आयोजन किया गया, महापुराण कथा के पूर्व कलश यात्रा निकाली गई जिसमें कांग्रेस नेता, पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता एवं बॉलीवुड अभिनेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास एवं श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास जिला पंचायत सदस्य/ जिला योजना समिति सदस्य, सम्मिलित होकर खाली पैर पूरे गांव का भ्रमण किये, इस अवसर पर कांग्रेस नेता पंडित महेश मिश्रा, ओमप्रकाश श्रीवास, लोकेश श्रीवास उपस्थित होगी, भागवत आचार्य पंडित विनय कुमार मिश्र के द्वारा श्रीमद् भागवत देवी पुराण का व्यासपीठ से कथा का श्रवण करवाया जाएगा, कलश यात्रा में सम्मिलित हुए कांग्रेस नेता बॉलीवुड अभिनेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने कहा कि हिंदू नव वर्ष के प्रारंभ चैत्र नवरात्रि प्रारंभ मटियारी के आयोजन समिति के द्वारा देवी भागवत का आयोजन अत्यंत ही सराहनीय कार्य है,माता रानी के सभी भक्त बेटे और बेटियां हैं, सच्चे मन से जो माता रानी को याद करता है, पूजा करता है, उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है, उन्होंने आयोजन समिति के लिए सभी प्रकार की मदद करने का आश्वासन दिया,इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष कल्लू जायसवाल, दादू शिकारी, रामकिशोर जायसवाल, सुखदेव तिवारी उतेनद्र यादव, सुनील शिकारी, राजकुमार गवाड़ा, आशीष यादव, जगमोहन गंधर्व नरेंद्र वस्त्रकार, डमरु,आदि जनों ने कलश यात्रा में सम्मिलित हुए श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया, इस अवसर पर पार्षद श्रीमती योगिताआनंद श्रीवास,श्रीमती इंदु यादव, मोनू श्रीवास, पार्थ पोरतें, मोहन जायसवाल कृष्णा यादव सहित हजारों ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे||

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here