Home छत्तीसगढ़ एकता व अनुशासन का पर्याय एनसीसी_लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा 7 सीसी बटालियन अंतर्गत स्थानीय जैन इंटरनेशनल स्कूल में एनसीसी के सीनियर डिवीजन एवं सीनियर विंग के छात्र छात्राओं हेतु पांच दिवसीय कैंप 20 तारीख से 24 तारीख तक आयोजित किया गया….

एकता व अनुशासन का पर्याय एनसीसी_लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा 7 सीसी बटालियन अंतर्गत स्थानीय जैन इंटरनेशनल स्कूल में एनसीसी के सीनियर डिवीजन एवं सीनियर विंग के छात्र छात्राओं हेतु पांच दिवसीय कैंप 20 तारीख से 24 तारीख तक आयोजित किया गया….

0
एकता व अनुशासन का पर्याय एनसीसी_लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा 7 सीसी बटालियन अंतर्गत स्थानीय जैन इंटरनेशनल स्कूल में एनसीसी के सीनियर डिवीजन एवं सीनियर विंग के छात्र छात्राओं हेतु पांच दिवसीय कैंप 20 तारीख से 24 तारीख तक आयोजित किया गया….

बिलासपुर//- एकता व अनुशासन का पर्याय एनसीसी_लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा 7 सीसी बटालियन अंतर्गत स्थानीय जैन इंटरनेशनल स्कूल में एनसीसी के सीनियर डिवीजन एवं सीनियर विंग के छात्र छात्राओं हेतु पांच दिवसीय कैंप 20 तारीख से 24 तारीख तक आयोजित किया गया प्रथम चरण के कैंप के समापन में कर्नल भरत छेत्री ने कहा कि कड़ी मेहनत और अनुशासन के बिना सफलता अर्जित नहीं की जा सकती सी सर्टिफिकेट हैतू आयोजित

कैंप में डीपी पर महाविद्यालय बिलासा कन्या महाविद्यालय एम आईटीआई कोनी शासकीय महाविद्यालय तखतपुर ई राघवेंद्र राव विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर संस्थाओं के कैडेट्स एवं एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा कैप्टन शशि गुप्ता डॉ विपिन चंद्रअग्रहरि सेकंड ऑफिस नवीन सिरसवार हेमंत ठाकुर डॉ अरुण कश्यप सूबेदार मेजर पवन कुमार सिंह सूबेदार प्रवीण कुमार हवलदार लखविंदर सिंह आदि एनसीसी अधिकारी आर्मी के स्टाफ शामिल थे कैंप के दौरान समस्त कैडेट्स को फायरिंग ड्रिल वेपन ट्रेनिंग के साथ-साथ पर्यावरण सुरक्षा जल संरक्षण यातायात शिक्षा एवं अन्य सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने एवं देश के लिए आगे बढ़कर काम करने का प्रशिक्षण दिया गया लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा ने यह बताया कि कोरोना काल के दौरान 7 सीसी बटालियन के एनसीसी के कैडेट्स ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए एनसीसी अधिकारियों के साथ मिलकर लगातार कोरोना वॉरियर्स के तौर पर एनसीसी एक्सरसाइज के माध्यम से निरन्तर अपनी सेवाएं प्रशासन एवं पुलिस को दी जो कि निश्चित तौर पर सराहनीय कार्य है जिसके परिणाम स्वरूप 7 सीसी बटालियन को छत्तीसगढ़ एनसीसी के सर्वश्रेष्ठ बटालियन का खिताब प्राप्त हुआ इन कैंपों के माध्यम से कैडेट्स में ना केवल व्यक्तित्व का विकास होता है बल्कि साथ ही साथ उनमें अनुशासन एवं नेतृत्व क्षमता विकसित होती है निश्चित तौर पर आने वाले समय में यह छात्र-छात्रा एनसीसी कैडेट्स देश भक्ति के साथ मातृभूमि की सेवा में समर्पित होंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here