Monday, December 15, 2025
spot_img
Homeअपराधकार की डिक्की में पीछे बैठकर कर रहे थे 8 युवक हंगामा...

कार की डिक्की में पीछे बैठकर कर रहे थे 8 युवक हंगामा नशे में धुत्त युवक शहर के गिरफ्तार….

बिलासपुर / सिविल लाइन थाना के पेट्रोलिंग टीम को मिली खबर की कुछ लोग कार में बैठकर हंगामा कर रहे है जो कार की डिक्की खोलकर और उसमे भी बैठकर शहर में घूमकर हंगामा कर रहे है खबर पाकर पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और व्यापार विहार रोड में कार्रवाई की तत्काल ऐसे लोगो को रुकवाकर थाना लाया गया व डॉक्टरी मुलाहिजा करा कर वैधानिक कार्यवाही की गई यहाँ यह बताना लाजिमी होगा की सोशल मीडिया पर भी कार की डिक्की खोलकर ऐसे हंगामा करने वालो की वीडियो को भी किसी ने अपलोड कर दिया था जिसमे कार स्कोडा को जप्त किया गया है जांच करने पर कार से डिस्पोजल गिलास व शराब की use की हुई बोतल भी बरामद हुआ कार में सवार युवक शैलेन्द्र मोहले तिफरा,हज़ारी साहू सरकंडा,पंकज यादव विनोबा नगर,लोकेश कुमार देवरीखुर्द,चंदशेखर खैरनार रिंग रोड2 ,प्रखर पटेल विद्यानगर,और परितोष मोपका को पकड़ा गया है जिनके खिलाफ 185 mv act के तहत भी अनावेदक चालक के विरुद्ध कार्यवाही की गई और कार जप्त किया गया दरसल एसपी के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है और यही कारण है की लगातार कार्रवाई हो रही है अगर ट्रैफिक पुलिस,तारबाहर पुलिस और सिविल लाइन पुलिस श्रीकांत वर्मा मार्ग में भी जरा ध्यान दे तो जाहिर है ऐसे कई बदमाश बाइक और कार सवार गिरफ्तार हो सकते है जो तेज रफ़्तार में वाहनों को चलाकर जिंदगी और मौत से खेल खेलते है जिससे कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है।।

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...