Home अपराध कार की डिक्की में पीछे बैठकर कर रहे थे 8 युवक हंगामा नशे में धुत्त युवक शहर के गिरफ्तार….

कार की डिक्की में पीछे बैठकर कर रहे थे 8 युवक हंगामा नशे में धुत्त युवक शहर के गिरफ्तार….

0
कार की डिक्की में पीछे बैठकर कर रहे थे 8 युवक हंगामा नशे में धुत्त युवक शहर के गिरफ्तार….

बिलासपुर / सिविल लाइन थाना के पेट्रोलिंग टीम को मिली खबर की कुछ लोग कार में बैठकर हंगामा कर रहे है जो कार की डिक्की खोलकर और उसमे भी बैठकर शहर में घूमकर हंगामा कर रहे है खबर पाकर पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और व्यापार विहार रोड में कार्रवाई की तत्काल ऐसे लोगो को रुकवाकर थाना लाया गया व डॉक्टरी मुलाहिजा करा कर वैधानिक कार्यवाही की गई यहाँ यह बताना लाजिमी होगा की सोशल मीडिया पर भी कार की डिक्की खोलकर ऐसे हंगामा करने वालो की वीडियो को भी किसी ने अपलोड कर दिया था जिसमे कार स्कोडा को जप्त किया गया है जांच करने पर कार से डिस्पोजल गिलास व शराब की use की हुई बोतल भी बरामद हुआ कार में सवार युवक शैलेन्द्र मोहले तिफरा,हज़ारी साहू सरकंडा,पंकज यादव विनोबा नगर,लोकेश कुमार देवरीखुर्द,चंदशेखर खैरनार रिंग रोड2 ,प्रखर पटेल विद्यानगर,और परितोष मोपका को पकड़ा गया है जिनके खिलाफ 185 mv act के तहत भी अनावेदक चालक के विरुद्ध कार्यवाही की गई और कार जप्त किया गया दरसल एसपी के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है और यही कारण है की लगातार कार्रवाई हो रही है अगर ट्रैफिक पुलिस,तारबाहर पुलिस और सिविल लाइन पुलिस श्रीकांत वर्मा मार्ग में भी जरा ध्यान दे तो जाहिर है ऐसे कई बदमाश बाइक और कार सवार गिरफ्तार हो सकते है जो तेज रफ़्तार में वाहनों को चलाकर जिंदगी और मौत से खेल खेलते है जिससे कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here