Monday, December 15, 2025
spot_img
Homeअपराधऑनलाइन सट्टा खेलाने वाला 15 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल...

ऑनलाइन सट्टा खेलाने वाला 15 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल थाना तारबाहर की कार्यवाही…

थाना तारबाहर में संशोधित जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही

गिरफ्तार आरोपी
संतोष जेठवानी पिता डूलाराम जेठवानी उम्र 33 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी जरा हटा थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह द्वारा जुआ, सट्टा आनलाइन जुआ पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्री संदीप कुमार पटेल भापुसे. के मार्गदर्शन में मुखबिर सूचना पर मैग्नेटो मॉल के सामने किंग पान ठेला का संचालक को मोबाईल के माध्यम से लोगो से रूपये पैसे का दांव लगाकर लखनऊ एवं दिल्ली के मध्य आई.पी.एल. क्रिकेट मैच एवम आनलाइन लुडो में सटटा पट्टी लिखते एवं खेलते पकडा गया।

आरोपी संतोष जेठवानी पिता डूलाराम जेठवानी उम्र 33 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी जरहाभाठा थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर से 3 नग एंड्राइड मोबाईल, नगदी रकम 2120 रूपये, व लगभग 5 लाख रुपए का सट्टा पट्टी जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी मनोज नायक, थाना तारबाहर की टीम शामिल रही।

छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशेध संशोधन अधिनियम 2022 के अंतर्गत धारा 6 वह 7 को अजमानतीय बनाया गया है

ऑनलाइन सट्टा आईडी बनाने के लिए मास्टर लेने वाले, वेबसाइट बनाने वाले, व आईडी पासवर्ड बांटने वाले, अवैध रकम ट्रांजैक्शन के लिए बैंक खाता प्रोवाइड करने वाले तथा दिल्ली, मुंबई, गोवा आदि महानगरों में जाकर छुप कर सट्टा आईडी क्रिया में टेक्निकल काम को करने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है

इन लोगों के विरुद्ध भी अजमानती धारा के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी||

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...