Sunday, December 14, 2025
spot_img
Homeखास खबरसीपत से आ रही बिलासपुर की ओर हाइवा का कहर मासूम को...

सीपत से आ रही बिलासपुर की ओर हाइवा का कहर मासूम को रौंदा भिड़ ने किया चक्काजाम….

सीपत – बिलासपुर बलौदा मेन रोड पर ग्राम मटियारी के बेलतरा चौक पर फिर एक सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार हाइवा ने एक 6 वर्षीय मासूम को अपनी चपेट में ले लिया है जिससे मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई, वही इस मार्ग पर रोजाना हो रहे सड़क हादसों से परेशान आस पास के ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया, जिससे सड़क पर लगभग 2 :30 घंटो तक यातायात ठप्प रहा, पुलिस एवं तहसीलदार के मौके पर पहुँच 25000 हजार रुपए तात्कालिक सहायता राशि देने और समझाई के बाद चक्काजाम समाप्त कराया गया है।मिली जानकारी के अनुसार सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम नवागांव निवासी अजय सूर्यवंशी अपने 6 वर्षीय पुत्र ऋतुराज तथा पत्नी को लेकर शादी कार्यक्रम में धानपारा गया हुआ था।वही शादी कार्यक्रम से लौटते वक्त अजय सूर्यवंशी अपने पुत्र एवं पत्नी के साथ मटियारी बेलतरा चौक में रोड किनारे खड़ा हुआ था, उसी वक्त सीपत से बिलासपुर की ओर जा रही हाइवा के चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ऋतुराज को अपनी चपेट में ले लिया जिससे ऋतुराज की दबने से मौके पर ही मौत हो गई।

जिसके बाद मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बाइक से पीछा कर हाइवा को मोपका चौक स्थित पेट्रोल टंकी पर रुकवाकर ड्राइवर सहित पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वही घटनास्थल पर ग्रामीणों एवं परिजनों ने उचित कार्यवाही की मांग को लेकर लगभग 2:30 घंटे तक चक्काजाम कर दिया। सीपत थाना प्रभारी हरिश्चंद्र टांडेकर एवं पुलिसकर्मियों के भारी मशक्कत और तहसीलदार के 25000 रुपये मुआवजा राशि प्रदान कर परिजनों तथा ग्रामीणों को शांत करा चक्काजाम समाप्त करवाया गया है। मामले में पुलिस ने हाइवा चालक को हिरासत में लेकर अपनी कार्रवाई में जुट गई है।

नवाडीह चौक में पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाने की माँग घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सभी वाहनों को रोककर 2:30 घंटे तक लगभग चक्काजाम कर दिया। चक्का जाम के समय ग्रामीणों ने तहसीलदार से नवाडीह चौक में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने की मांग की, ताकि जिससे तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण कर उन पर कार्यवाही की जा सके और दुर्घटनाओं से राहत मिल सके।

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...