Home अपराध रात्रि में घर घुसकर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार…

रात्रि में घर घुसकर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार…

0
रात्रि में घर घुसकर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार…

थाना तारबाहर की कार्यवाही

अपराध क्रमांक – 153/2023
धारा -452, 294, 506, 323, 427, 34 IPC

गिरफ्तार आरोपी
1 कमल सोनी पिता स्व के.के सोनी उम्र 19 वर्ष निवासी तेलीपारा सपना चश्मा गली थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर
2 ओम सोनी पिता राजेश सोनी उम्र 19 वर्ष 08 माह निवासी शिवांगी हॉस्पिटल के पास तेलीपारा थाना सिटी कोतवाली
3 नानू निषाद पिता बल्लू निषाद उम्र 20 वर्ष निवासी राम किराना दुकान से पीछे चिंगराजपारा थाना सरकंडा बिलासपुर
*विवरण*
संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष सिंह भा.पु.से. द्वारा अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं, निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्री संदीप कुमार पटेल भा.पु.से. के मार्गदर्शन में कार्य किया जा रहा है। दिनांक 26/05/ 2023 की 3:00 से 4:00 सुबह के मध्य प्रार्थी गिरीश पांडे निवासी निराल नगर के घर में आरोपी ओम सोनी एवं उसके अन्य साथी निवासी तेलीपारा के द्वारा अश्लील गाली गौलोच कर घर अंदर घुसकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का ईट पत्थर से मारपीट किये हैं तथा खिड़की, दरवाजे को पत्थर फेंकर तोड़ फोड़ किये हैं । रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और घटना में शामिल तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त गाड़ी, आला जरप भी जप्त किया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु मान. न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here