Sunday, December 14, 2025
spot_img
Homeखास खबररात्रि में घर घुसकर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार किया गया...

रात्रि में घर घुसकर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार किया गया था, उसमे गलत नाम बताने वाले कमल कश्यप के विरुद्ध झूठी जानकारी देने पर 201 IPC जोड़ी गई….

Update
थाना तारबाहर

दिनांक 26/05/ 2023 के रात्रि 3:00 से 4:00 के मध्य प्रार्थी गिरीश पांडे निराला नगर में आरोपी ओम सोनी एवं उसके अन्य साथी के द्वारा अश्लील गाली देते घर अंदर घुसकर जान से मरने की धमकी देकर हाथ मुक्का ईट पत्थर से मारपीट करने पर धारा – 452,294,506,323,427,34 ipc में *गिरफ्तार आरोपी* में से एक *कमल कश्यप पिता कृष्ण कुमार कश्यप* ने पूर्व में भी अपराध घटीत किया है, अपराध की पुनरावृति करना गंभीर अपराध माना जाता है और ऐसे मामलों में अधिक सजा का भी प्रावधान रहता है अतः आरोपी ने अपना सच नाम नहीं बताते हुए कमल सोनी बताया था। असली नाम का पता चलने पर भादवि की धारा 201 जोड़ी गई है। आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था जहां से 15 दिन के न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...