
बिलासपुर- सूने मकान में हुई चोरी के मामले को सुलझाते हुए बिलासपुर की तारबाहर पुलिस ने चोरों को और न सिर्फ गिरफ्तार किया बल्कि चोरी का पूरा सामान भी बरामद कर लिया है.. इस मामले में सीसीटीवी में कैद तस्वीर पुलिस के लिए बनी महत्वपूर्ण सुराग बना जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को अपने शिंकजे में ले लिया.. पकड़ा गया चोर पहले भी हुई चोरियों में शामिल रहा है.. 2 साल पहले सकरी में हुए चोरी के मामले में वह फरार था.. सीएमडी चौक में अब्दुल रशीद खान की फिल्टर वाला के नाम से दुकान संचालित है.. जिस के संचालक अब्दुल रशीद इंदिरा कॉलोनी तार बाहर में रहते हैं.. वे 2 फरवरी की सुबह अपने पूरे परिवार के साथ उज्जैन गए हुए थे ।उनके घर के बाथरूम का नल खराब था.. इसे ठीक करने 8 फरवरी को दुकान का कर्मचारी प्लंबर नरेंद्र साहू के साथ उनके घर गया तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और घर के सारे सामान बिखरे पड़े हैं।उसने तुरंत अपने मालिक अब्दुल रशीद खान को इसकी सूचना दी.. वीडियो कॉल कर घर का हाल दिखाया.. शुरुआत में पता चला कि घर से सोने का हार अंगूठी चांदी का पायल आदि मिलाकर करीब एक लाख रुपये के जेवरात चोरी चले गए हैं.. लेकिन जब अब्दुल रशीद खान वापस लौटे और उन्होंने पूरे घर की तलाशी ली तो पाया कि उनके घर 10 से 12 लाख रुपए की चोरी हो चुकी है..
तारबाहर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी संभालने के बाद इस बड़ी चोरी के मामले को उन्होंने गंभीरता से लिया.. इस मामले की पड़ताल के लिए एक तकनीकी टीम गठित की गई.. टीम ने सीसीटीवी के फुटेज तलाशने आरम्भ किये.. इलाके के चौक चौराहे और आसपास लगे एक एक जगह से सीसीटीवी के फुटेज इकट्ठा कर उनका बारीकी से निरीक्षण किया गया.. इन्हीं प्रयासों से संदिग्ध आरोपी संजय खरे उर्फ कंठा की जानकारी पुलिस को मिली.. पता चला कि आरोपी संजय कंठा एक शातिर चोर है, जो पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में नजर आया.. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था.. इसी दौरान पुलिस को खबर लगी कि संजय कंठा लोरमी क्षेत्र में रह रहा है. इस सूचना को पाते ही पुलिस ने एक पल नहीं गंवाया और तुरंत लोरमी पहुंचकर संजय कंठा को धर दबोचा.. आपको बता दें कि.. संजय कंठा ने सकरी में एक पुलिस अधिकारी के घर में भी चोरी की थी और इस मामले में भी वह लंबे वक्त से फरार चल रहा था.. खास बात यह है कि पकड़े जाने के बाद आरोपी संजय कंठा के पास से चोरी के सभी जेवर बरामद भी कर लिए..


