Home छत्तीसगढ़ बिना सीमांकन नोटिस के किसान की जमीन किस कानून के तहत नापने गए पटवारी मनोज खूटे…

बिना सीमांकन नोटिस के किसान की जमीन किस कानून के तहत नापने गए पटवारी मनोज खूटे…

0
बिना सीमांकन नोटिस के किसान की जमीन किस कानून के तहत नापने गए पटवारी मनोज खूटे…

बिलासपुर- शहर में राजस्व विभाग आए दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है पूरा मामला ग्राम महमंद का है प्रार्थी के कथन अनुसार जिसमें बिना नोटिस के सीमांकन करने के लिए पटवारी मौके पर पहुंचकर प्रार्थी को सूचना पटवारी द्वारा दी गई और गैर विधिवत तरीके से सीमांकन करने के लिए पहुंचे थे जहां मौके पर ना तो ग्राम महमंत का कोटवार था।                       

और ना ही आर आई उपस्थित थे तब प्रार्थी द्वारा आदेश के संबंध में पूछे जाने पर की विधिवत आदेश करा लो या मैं स्वयं आवेदन दे देता हूं और टीम गठित करा कर विधिवत जांच करा लेंगे तब मनोज खुटे पटवारी द्वारा उग्रता में आकर यह बोला गया कि तुम तीस मार खां हो दूसरे लोगों की शिकायत करते हो और तुम खुद सरकारी जमीन का विक्रय किए हो इसी बात को लेकर कहासुनी हुई प्रार्थी द्वारा कहा गया कि आप पटवारी हो लेकिन आपको जमीन नापने का अधिकार नहीं है इस पर पटवारी ने द्वारा कहा गया कि मुझे अधिकार प्राप्त है इस घटना को लेकर पटवारी मनोज कुमार खुटे के द्वारा थाना तोरवा में झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिसके विरुद्ध धारा 294, 506, 186, 34 भा. द. वि. का अपराध दर्ज किया गया है जो कि प्रार्थी के कथन अनुसार बेबुनियाद है।                                               

इस विषय में प्रार्थी शैलेंद्र तिवारी एवं सूर्य प्रकाश तिवारी पिता रमाकांत तिवारी उम्र 44 वर्ष के द्वारा ज्ञापन 3/3/2021 को सौंपा गयापुलिस अधीक्षक बिलासपुर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों राजस्व अधिकारियों को लिखित में शिकायत कर हल्का पटवारी एवं भू माफियाओं के विरुद्ध अपराध दर्ज कराने की मांग की गई। और निवेदन किया गया कि उक्त शिकायत बदले की भावना से की गई है कोटवारी भूमि को विक्रय करने के लिए शिकायत के बाद भी शासन द्वारा हल्का पटवारी एवं भू माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही नहीं करने से भू माफियाओं का हौसला बुलंद होता नजर आ रहा है ।शिकायतकर्ता शैलेंद्र एवं सूर्य प्रकाश तिवारी के इनके विरुद्ध दबाव बनाने के लिए तोरवा थाने में पटवारी मनोज खुटे द्वारा झूठी शिकायत दर्ज की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here