Home अपराध निजात अभियान के तहत मल्हार पुलिस द्वारा 60 पाव प्लेन मदिरा सहित आरोपी को धर दबोचा..

निजात अभियान के तहत मल्हार पुलिस द्वारा 60 पाव प्लेन मदिरा सहित आरोपी को धर दबोचा..

0
निजात अभियान के तहत मल्हार पुलिस द्वारा 60 पाव प्लेन मदिरा सहित आरोपी को धर दबोचा..

एक आरोपी गिरफ्तार…👇👇👇        नाम आरोपी- दीपक ऊर्फ राहुल लहरे पिता धनदास लहरे उम्र 20 साल निवासी कुटेला चौकी मल्हार थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर

निजात अभियान के तहत की गई कार्यवाही 60 पौवा प्लेन मदिरा 10 लीटर 800 मिली शराब कीमती 4800, एक मोटर साइकिल एफजेडएस सीजी 10 बीके 6109 कीमती 1 लाख को जप्त किया गया…

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से निजात अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) राहुल देव शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) डी.आर. टंडन के मार्गदर्शन पर चौकी मल्हार से टीम गठित कर अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध धर पकड़ हेतु मुखबिर तैनात किया गया था। दिनांक 26.8.2023 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति एफजेडएक्स मोटर साइकिल सीजी 10 बीके 6109 से शराब का परिवहन कर रहा है, पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर आरोपी दीपक उर्फ राहुल लहरे पिता धनदास लहरे उम्र 20 साल निवासी कुटेला चौकी मल्हार थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर के कब्जे से 60 नग प्लेन मदिरा 10 लीटर 800 मिली शराब कीमती ₹4800 को और परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जप्त किया गया।आरोपी के विरुद्ध 34 (2) 59 (ख) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मल्हार उप निरीक्षक विष्णु प्रसाद यादव, प्रधान आरक्षक 756 विश्वाश patre, आरक्षक 216 अजय मधुकर, 812 राजेश भारती, 1348 सुनील दिवाकर, 1336 छत्रपाल डहरिया का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here