Monday, December 15, 2025
spot_img
Homeछत्तीसगढ़लॉकडाउन के चलते साइकिल में हुई थी मौत संसदीय सचिव ने मुख्यमंत्री...

लॉकडाउन के चलते साइकिल में हुई थी मौत संसदीय सचिव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध कर 5 लाख की सहायता राशि किया प्रदान…

 अमित पाटले की रिपोर्ट

नवागढ़ :- लॉकडाउन के चलते साइकिल से घर लौट रहे थे पति-पत्नी सड़क हादसे में हुई थी मौत संसदीय सचिव ने मुख्यमंत्री से किया अनुरोध तो 5 लाख सहायता राशि की हुई घोषणा , सहायता राशि का चेक देने जिला प्रशासन के साथ पीड़ित के घर पहुंचे संसदीय सचिव मृतक के पिता को सौंपा 5 लाख का चेक ।


बेमेतरा जिले के रनबोड के रहने वाले कृष्ण साहू पिता बदरू साहू और उनकी पत्नी प्रमिला साहू लॉकडाउन के समय पलायन पर उत्तर प्रदेश के लखनऊ गए हुए थे यहां से अपने घर रनबोड जिला बेमेतरा के लिए साईकिल पर सवार होकर निकले थे इसी दौरान रास्ते में ही पति-पत्नी हादसे का शिकार हो गए और सड़क दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई ।
घटना की जानकारी मिलने के बाद संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने ग्राम रनबोड पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात किया था और उनके दुख में ढांढस बांधते हुए मुख्यमंत्री से सहायता दिलाने की बात कहा था ।वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर सहायता राशि से के लिए अनुरोध करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतक के परिजनों को 5 लाख सहायता राशि देने की घोषणा किया।
सहायता राशि मिलने के बाद स्वयं संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे जिला प्रशासन के साथ आज मृतक के गांव रनबोड पहुंचे और उनके पिता बदरू साहू को 5 लाख रुपये का चेक प्रदान किया । वहीं परिजनों से बात करते हुए संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कहा कि परिवार के हर संभव मदद के लिए सरकार और प्रशासन तैयार हैं । मृतक की पुत्री ममता साहू को सिर में चर्म रोग होने की जानकारी मिलने पर संसदीय सचिव ने उसे तुरंत ही स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने और उसको एम्स में भर्ती करने अधिकारियों को निर्देशित किया ।
इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम दुर्गेश वर्मा , तहसीलदार रेणुका रात्रे , विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र साहू, नांदघाट ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुशील साहू , जिला उपाध्यक्ष विजय यादव , युवा कांग्रेस अध्यक्ष लाला कटारे , अरमान साहू , पारस साहू सरपंच ग्राम पंचायत रनबोड , मनीष साहू सरपंच प्रतापपुर ,रतन साहू ,मोहन ,मिठ्ठू , बलदाऊ , अश्वनी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...