
अमित पाटले की रिपोर्ट
नवागढ़-जिसमें मुख्य अतिथि राजमहंत श्री विजय बघेल जी अपने संबोधन में समस्त खिलाड़ी बंधुओं से कहा खेल हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है, इससे तन मन दोनों स्वस्थ होते हैं। पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है। किसी भी खेल को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए। तथा हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री परम आदरणीय श्री भूपेश बघेल जी द्वारा नवयुवक, किसान हितेषी हर वर्ग हर समुदाय के लिए ऐतिहासिक जनकल्याणकारी योजनाएं सहित गांव में बनने वाले गौठान किसानों को दी जाने वाली राजीव गांधी किसान न्याय योजना ओं का उल्लेख किए
जिसमें ड्रैगन स्टार क्रिकेट क्लब बहरबोड़ अपना जबरदस्त प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किए जिसमें मुख्य अतिथि श्री बघेल जी द्वारा 11001 रुपए नगद राशि प्रदान किए जिसमें द्वितीय ग्राम बुची पुर के टीम ₹5001 श्री मनमोहन कुर्रे सरपंच तथा तृतीय पुरस्कार श्री मोहन सहाय पाटले जी द्वारा ₹3001 रुपए दीया गया जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा सभी खिलाड़ियों का उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिए
कार्यक्रम में उपस्थित श्री मनोज बंजारे, मोहर साय पाटले, सुरेश कुर्रे, सीताराम यदु, राजेश, पिंकू, चेतन सहित खिलाड़ी गण उपस्थित रहे।


