
बिलासपुर । आज महापौर कप क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक श्री रतनलाल डांगी ने उद्घाटन समारोह के दौरान अपने संबोधन में एक ऐसी महत्वपूर्ण बात की और सभी का ध्यान दिलाया जो अब तक किसी के जेहन में नहीं आई थी। इस समारोह में कलेक्टर डॉक्टर सारांश मित्तर, महापौर रामशरण यादव, नगर निगम के सभापति शेख नजीरूद्दीन एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव व जिला पंचायत के अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान समेत क्रिकेट संघ के आज पदाधिकारी मौजूद थे।इस दौरान मुख्य अतिथि की आसंदी से दिए गए अपने उद्बोधन में पुलिस महा निरीक्षक श्री रतनलाल डांगी ने कहा कि राजा रघुराज सिंह, जिनके दान की गई जमीन पर यह स्टेडियम बना है, यहां उनकी प्रतिमा जरूर होनी चाहिए। श्री डांगी ने कहा कि मैं उस व्यक्ति का बहुत सम्मान करता हूं जिनके द्वारा शहर के मध्य में इतनी बड़ी जमीन खेल और खिलाड़ियों के लिए दान कर दी। ऐसे दान दाता राजा रघुराज सिंह की प्रतिमा स्टेडियम में होनी चाहिए जिससे वर्तमान और आने वाली पीढ़ी को उनके बारे में पता लग सके। पुलिस महानिदेशक द्वारा यह बात कहते ही मंच पर उपस्थित सभी शख्सियतों ने तालियां बजाकर उनकी बात का समर्थन किया।


