Monday, December 15, 2025
spot_img
Homeछत्तीसगढ़आईजी रतनलाल डांगी ने सबका ध्यान रघुराज सिंह स्टेडियम में, राजा रघुराज...

आईजी रतनलाल डांगी ने सबका ध्यान रघुराज सिंह स्टेडियम में, राजा रघुराज सिंह की प्रतिमा लगाने की ओर दिलाया…

बिलासपुर । आज महापौर कप क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक श्री रतनलाल डांगी ने उद्घाटन समारोह के दौरान अपने संबोधन में एक ऐसी महत्वपूर्ण बात की और सभी का ध्यान दिलाया जो अब तक किसी के जेहन में नहीं आई थी। इस समारोह में कलेक्टर डॉक्टर सारांश मित्तर, महापौर रामशरण यादव, नगर निगम के सभापति शेख नजीरूद्दीन एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव व जिला पंचायत के अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान समेत क्रिकेट संघ के आज पदाधिकारी मौजूद थे।इस दौरान मुख्य अतिथि की आसंदी से दिए गए अपने उद्बोधन में पुलिस महा निरीक्षक श्री रतनलाल डांगी ने कहा कि राजा रघुराज सिंह, जिनके दान की गई जमीन पर यह स्टेडियम बना है, यहां उनकी प्रतिमा जरूर होनी चाहिए। श्री डांगी ने कहा कि मैं उस व्यक्ति का बहुत सम्मान करता हूं जिनके द्वारा शहर के मध्य में इतनी बड़ी जमीन खेल और खिलाड़ियों के लिए दान कर दी। ऐसे दान दाता राजा रघुराज सिंह की प्रतिमा स्टेडियम में होनी चाहिए जिससे वर्तमान और आने वाली पीढ़ी को उनके बारे में पता लग सके। पुलिस महानिदेशक द्वारा यह बात कहते ही मंच पर उपस्थित सभी शख्सियतों ने तालियां बजाकर उनकी बात का समर्थन किया।

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...