Home खास खबर 7 वी इंटरनेशनल कराते चैंपियनशिप का आयोजन विगत 3 से 4 फरवरी 2024 तक हुआ सम्पन्न…

7 वी इंटरनेशनल कराते चैंपियनशिप का आयोजन विगत 3 से 4 फरवरी 2024 तक हुआ सम्पन्न…

0
7 वी इंटरनेशनल कराते चैंपियनशिप का आयोजन विगत 3 से 4 फरवरी 2024 तक हुआ सम्पन्न…

जांजगीर छत्तीसगढ़ से अरुण कुमार कश्यप की रिपोर्ट…

जांजगीर,छत्तीसगढ़। 10 देशों के समिलित टीम के साथ मेजबान भारत की टीम में बलौदाबाजार जिले के 7 खिलाड़ियों ने सानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न आयु एवम वजन समूहों में पदक अर्जित कर जिले एवम छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किए।उक्त खिलाड़ियों की टीम गुरुवार को जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर कलेक्टर चंदन कुमार पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार एवम खेल अधिकारी खेल युवा कल्याण विभाग से सौजन्य मुलाकात किए। विजेता खिलाड़ियों में कुमिटे में यादिश वर्मा 24 kg – सिल्वर मेडल, मृत्युंजय साहू 35 kg- सिल्वर मेडल, आशीष ध्रुव 34kg – सिल्वर मेडल, अर्णव साहू 40 kg- ब्राउंस मेडल, टीनुजा यादव 45 kg – गोल्ड मेडल, वामिनी साहू 50 kg – सिल्वर मेडलभूपेंद्र बंजारे 55 kg – सिल्वर मेडल, कराते एसोसियेशन बलौदाबाजार के अध्यक्ष रूखमणी रानू कोच लिनिमा साहू के नेतृत्व में शामिल हुई उक्त विजेता टीम को एसोसियेशन के संरक्षक संदीप साहू विधायक कसडोल , प्रमोद शर्मा पूर्व विधायक बलौदाबाजार, संतोष साहू , मीडिया प्रमुख जितेंद्र पाण्डेय तकनीकी प्रमुख वरुण पाण्डेय,सचिव कुसुम साहू , कोषाध्यक्ष कृष्णा पटेल , टीकम पटेल, मृत्युंजय वर्मा, तिजबाई यादव , पुन्नी वर्मा, झाड़ू राम बारले, पीटीआई, रूपेंद्र पाटिल , कमलेश पाटले, अंश मारकंडे , कोमल वर्मा , तेजप्रकाश पाल, गौरव ठाकुर , रुद्र कुमार जायसवाल , सरोज यादव , दीप्ति ध्रुव , मोनम गजेंद्र , सहित खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here