Home छत्तीसगढ़ संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे आज पुटपूरा पहुंचकर ईटा भट्ठा में हुए हादसा का जायजा लिया और परिजनों को दिया आश्वासन…

संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे आज पुटपूरा पहुंचकर ईटा भट्ठा में हुए हादसा का जायजा लिया और परिजनों को दिया आश्वासन…

0
संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे आज पुटपूरा पहुंचकर ईटा भट्ठा में हुए हादसा का जायजा लिया और परिजनों को दिया आश्वासन…

अमित पाटले की रिपोर्ट

नवागढ़/बेमेतरा:-संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारेआज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पुटपूरा पहुंचे,जहां ईट भट्टे हादसे में मृतक महिला मजदूर और मासूम बच्चे के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त कर परिजनों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।आपको बता दें कि बेमेतरा जिले की नवागढ़ विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पुटपुरा में 2 मार्च को ईट भट्टे में दबने से एक 3 साल के मासूम बच्चे और एक मजदूर महिला की मौत हो गई थी । दरअसल यह हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चा ईट भट्ठे के पास खेल रहा था तभी ईट के भसकने से 3 साल का मासूम दब गया । जिसे बचाने के दौरान महिला मजदूर भी उनके चपेट में आ गई ,और दोनों की दबकर जलने से मौत हो गई ।

संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारे आज ग्राम पुटपूरा पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर इस दुखद घटना के लिए संवेदना व्यक्त कीया । साथ ही संसदीय सचिव ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि इस दुख की घड़ी में शासन और प्रशासन उनके साथ खड़ा है,घटना में मृतक के परिजनों आर्थिक सहायता के लिएअसामयिक मौत के तहत इनका प्रकरण तैयार कर इनको आरबीसी 6/4 के तहत चार चार लाख रुपए की राशि दिए जाने की बात कही ।
संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के साथ कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संबलपुर राम बिहारी वर्मा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नादघाट अध्यक्ष सुशील साहू , कांग्रेश जिला उपाध्यक्ष,विजय यादव,युवा कांग्रेस अध्यक्ष लाला कटारे,विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र साहू ,कांग्रेस जिला सचिव अरमान साहू ,मालिक राम वर्मा, प्रिंस डहरे, माधव राजपूत ,झम्मन बघेल , रूपेंद्र राजपूत साहिब दास साहू ,लव राजपूत ,राजेन्द्र वर्मा जगदीश साहू मोहन साहू और ग्राम पंचायत पुटपुरा सरपंच सहित ग्रामीण उपस्थित होकर संवेदना व्यक्त किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here