

अमित पाटले की रिपोर्ट
नवागढ़/बेमेतरा:-संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारेआज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पुटपूरा पहुंचे,जहां ईट भट्टे हादसे में मृतक महिला मजदूर और मासूम बच्चे के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त कर परिजनों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।आपको बता दें कि बेमेतरा जिले की नवागढ़ विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पुटपुरा में 2 मार्च को ईट भट्टे में दबने से एक 3 साल के मासूम बच्चे और एक मजदूर महिला की मौत हो गई थी । दरअसल यह हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चा ईट भट्ठे के पास खेल रहा था तभी ईट के भसकने से 3 साल का मासूम दब गया । जिसे बचाने के दौरान महिला मजदूर भी उनके चपेट में आ गई ,और दोनों की दबकर जलने से मौत हो गई ।


