Tuesday, December 16, 2025
spot_img
Homeछत्तीसगढ़बिलासपुर प्रेस क्लब द्वारा बुधवार को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया...

बिलासपुर प्रेस क्लब द्वारा बुधवार को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया गया,100 से अधिक पत्रकारों व परिजनों को लगा टीका…


बिलासपुर प्रेस क्लब द्वारा बुधवार को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया गया, जिला अस्पताल में पत्रकार व उनके परिजनों के लिए आयोजित इस कैम्प में तकरीबन 100 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया।कोरोना वॉरियर्स के बाद दूसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक और गंभीर बीमारी से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में बिलासपुर प्रेस क्लब द्वारा प्रेस क्लब सदस्यों और उनके परिजनों को टीका लगवाने बुधवार कैम्प का आयोजन किया गया।सीएमएचओ प्रमोद महाजन के निर्देश पर जिला अस्पताल में आयोजित इस टीकाकरण कैम्प में जिला अस्पताल के डॉ अनिल गुप्ता, डॉ यश अग्रवाल, स्वास्थ्य विभाग के पीआरओ विजय सिंह समेत उनकी टीम पूरी तरह मुस्तैद रही। पत्रकार और उनके परिजनों के बैठने के लिए एसी हॉल के साथ पानी की व्यवस्था की गई थी, रजिस्ट्रेशन के तत्काल बाद वैक्सीन लगाया गया, और आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन पर रखा गया। इस दौरान डॉक्टरों की टीम द्वारा सभी को कोरोना वैक्सीन से जुड़ी जानकारी दी गई, साथ ही इससे जुड़ी भ्रांतियों को भी दूर किया गया। आज टीका लगवाने वालों में प्रेस क्लब के अध्यक्ष तिलकराज सलूजा, वरिष्ठ पत्रकार सतीश जायसवाल, बी पी दुबे, विजय ओझा, राजेश दुआ, सुनील मोर्य, रामाधार देवांगन, रामेश्वर प्रसाद सोनी, सुरेश पांडेय, राजकुमार कलवानी, अजय शर्मा, रमन किरण, विनीत चौहान, शिरीष डामरे समेत तकरीबन 100 पत्रकार और उनके परिजनों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया।
वैक्सिनेशन के दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष तिलकराज सलूजा, सचिव वीरेंद्र गहवई, कोषाध्यक्ष रमन दुबे उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...