Sunday, December 14, 2025
spot_img
Homeखास खबरदशहरा मैदान में 6 मार्च को होगा महिला सम्मान एवं खेलकूद प्रतियोगिता...

दशहरा मैदान में 6 मार्च को होगा महिला सम्मान एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन,कलेक्टर ने आयोजन की तैयारी के सम्बन्ध में अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

बलौदाबाजार/- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आगामी 6 मार्च 2024 को बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में महिला सम्मान एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।कार्यक्रम में प्रदेश के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर के.एल.चौहान ने सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी दिशा -निर्देश दिए।कलेक्टर चौहान ने कार्यक्रम स्थल पर बेटिकेटिंग के लिए आवश्यक बांस बल्ली हेतु वनमंडलाधिकारी, सुरक्षा व्यवस्था हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आमंत्रण कार्ड वितरण, मंचीय व्यवस्था,माइक, लाई एवं साउंड सिस्टम, विद्युत आपूर्ति एवं जनरेटर की व्यवस्था, समस्त वीआईपी, जनप्रतिनिधि, अधिकारियों की बैठक व्यवस्था, मय एम्बुलेंस चिकित्सा दल, अग्निशम वाहन, अस्थाई शौचालय व्यवस्था, शुद्ध पेयजल आदि के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी।महिला सम्मान एवं खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न खेल प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली एवं चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा । इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य तथा शिक्षा विभाग की महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।बैठक में सीईओ जिला पंचायत  नम्रता जैन सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, जनपद सीईओ एवं सीएमओ उपस्थित थे।

 

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...