Tuesday, December 16, 2025
spot_img
Homeअपराधआदतन बदमाशों को तारबाहर पुलिस ने किया गिरफ्तार...अपराधियों पर ऑपरेशन प्रहार तहत...

आदतन बदमाशों को तारबाहर पुलिस ने किया गिरफ्तार…अपराधियों पर ऑपरेशन प्रहार तहत लगातार नकेल कस रही है बिलासपुर पुलिस… जारी रहेगी अपराधों पर जीरो टालरेंस की कार्यवाही…

नाम आरोपी :-👇👇👇

01.जय दिवाकर उर्फ छोटू पिता स्व. बबला कुमार दिवाकर उम्र 19 वर्ष पता एफसीआई चौक रोड आनंद होटल के पीछे थाना तारबाहर जिला बिलासपुर (छ.ग.)
2.अभिषेक कुमार उर्फ डमरू पिता हंश कुमार सिंह उम्र 21 पता एफसीआई चौक रोड आनंद होटल के पीछे थाना तारबाहर जिला बिलासपुर (छ.ग.)

03.विधि से संघर्षरत बालक 01

बिलासपुर मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं प्रार्थी कन्हैया लाल यादव उम्र 52 वर्ष पता नयापारा तोरवा ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14.05.2024 के रात्रि करीब 11.30 बजे कोचिंग डिपो डियूटी जा रहा था पुराना इंडियन आयल डिपो के पास 5-6 अज्ञात लोग हमारे आफिस के सुपर वाईजर मोहम्मद कौशर को पैसा और मोबाईल की मांग करते हुए मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर रहे थे मैं वहां पर पहुँचा तो वहां पर दो लोग खड़े थे वहां से बाकी लोग भाग गए, दो लोग मेरे पास आकर मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने लगे तो मैंने भी एक को पकडा, लाईट देखकर दोनों भाग गये मारपीट करने से मोहम्मद कौशर को चोट लगा है। रिपोर्ट पर अज्ञात 5-6 आरोपियों के विरूध्द अपराध पंजीबध्द किया गया था। विधि से संघर्षरत् 03 बालको को पूर्व में बाल संप्रेषण गृह भेजा गया था उक्त आरोपीयों को आज गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय में रिमाण्ड पर पेश किया गया है। अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर नकेल कसी जा रही है कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।उक्त कार्यवाही थाना तारबहार के थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी प्रआर किशोर वानी आर०संदीप, मुरली, गजानंद, रूपलाल चंद्रा का विशेष योगदान रहा ।

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...