



जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरा में 24 लाख रूपयों के विकास कार्य का तोहफा दिया है। गौरहा ने खैरा में स्थानीय जनप्रतिनिधिोयों और जिला पंचायत अधिकारियों के साथ भूमि पूजन किया। उन्होने बताया कि शासन ने स्थानीय लोगों की मांग पर मुक्तिधाम शैड, प्रतीक्षालय,प्राथमिक और मिडिल स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के अलावा,पचरी,नलकूप खनन के लिए 24 लाख रूपए दिए हैं। इस राशि ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाओं पर खर्च किया जाएगा साथ ही प्रदेश सरकार ने यह भी एलान किया है कि समय समय पर अन्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर राशि में कमी नहीं होने दी जाएगी।
जिला पंचायत सभापति ने बताया कि महात्मा गांधी ने कहा है कि भारत की आत्मा और भारतीयता का निवास गांव में है। वर्धा में कार्यशाला के दौरान प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने कहा हैै। 