Home अपराध ऑपरेशन प्रहार सिरगिट्टी पुलिस के विशेष अभियान में फिर मिली सफलता, छेड़छाड़ पॉक्सो का फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 03 माह से था फरार…

ऑपरेशन प्रहार सिरगिट्टी पुलिस के विशेष अभियान में फिर मिली सफलता, छेड़छाड़ पॉक्सो का फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 03 माह से था फरार…

0
ऑपरेशन प्रहार सिरगिट्टी पुलिस के विशेष अभियान में फिर मिली सफलता, छेड़छाड़ पॉक्सो का फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 03 माह से था फरार…

नाम आरोपी – चंदन उर्फ बब्बू गोस्वामी पिता साधू गोस्वामी उम्र 20 वर्ष निवासी बिजली आॅफिस के पीछे कीर्तिनगर थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.)

बिलासपुर सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की घटना विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी द्वारा दिनांक 05.04.2024 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबलिग पुत्री को चंदन उर्फ बब्बू गोस्वामी द्वारा छेडछाड कर गलत काम करने का दबाव बनाकर इस्टाग्राम आईडी मे फोटो डालकर छवि धूमिल करने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा महिला संबंधी मामलों में शीघ्र गिरफ्तारी व त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं l प्रकरण के आरोपी चंदन उर्फ बब्बू गोस्वामी घटना दिनांक से अपने मूल घर बिहार फरार हो गया था l आरोपी कल ही बिहार से वापस बिलासपुर आया था पुलिस के मजबूत सूचना तंत्र के बूते आरोपी को धर दबोचा गया l पूछताछ करने पर पीडिता के साथ अपराध घटित करना स्वीकार किया। प्रकरण के आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक विजय चौधरी, प्र.आर. 84 विरेन्द्र धनकर, आरक्षक केशव मार्को, विजेन्द्र राजपूत व रौनक पाण्डेय की अहम भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here