चोरी की मोबाईल फोन को बिक्री करने ग्राहक की तलाश में पकड़ा गया चोर,सिम्स अस्पताल में ईलाज कराने आए मरीज के परिजन से किया गया चोरी,चंद घण्टो में कोतवाली पुलिस को पकड़ने में मिली सफलता….
नाम आरोपी भास्कर पाण्डेय उर्फ गुड्डु पिता कृष्णा पांडेय उम्र 25 साल निवासी ग्राम टुंडा थाना गिधौरी बलौदा बाजार छ.ग.
बजाप्ता :- एक मोबाईल फोन पोको माडल एम6 प्रो 5जी किमती 16999/- रुपये।
बिलासपुर कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि प्रार्थी दिलहरण बंजारे पिता मोतीलाल बंजारे उम्र 34 साल निवासी ग्राम अमने कोटा बिलासपुर का थाना सिटी कोतवाली उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिरांक 01.07.2024 को अपनी पत्नी का उपचार कराने सिम्स अस्पताल बिलासपुर आया था जहा पर से दिनांक 03.07.2024 का दरमियानी रात्रि में सिम्स अस्पताल बिलासपुर से मोबाईल पोको माडल एम6 प्रो 5 जी किमती 16999को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा का कायम कर विवेचना में लिया गया।प्ररकण कि कायमी पश्चात विरिष्ट अधीकारियो के दिशा निर्देश पर माल मुलजिम की लगातार पता साजी की जा रही थी जो मुखबिर से सूचना मिला की शनिचरी बाजार का ठेला चलाने वाला भास्कर पांडेय एक मोबाईल फोन बिकी करने के लिये ग्राहक खोज रहा है। सुचना तस्दीक पर आरोपी को घेरा बंदी कर पकडा गया तथा पुछताछ करने पर सिम्स अस्तपताल बिलासपुर से मोबाईल चोरी करना स्वीकर किये जिसके मेमोरण्डम कथन पर से चोरी गये मोबाईल पोको माडल एम6 प्रो 5 जी किमती 16999 को जप्त को समक्ष गवाहन के जप्त किया गया आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...