Tuesday, December 16, 2025
spot_img
Homeअपराधपीडिता से छेड़खानी करने वाले आरोपी पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार...महिला संबंधी...

पीडिता से छेड़खानी करने वाले आरोपी पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार…महिला संबंधी अपराध पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को किया गया गिरफ्तार…

नाम आरोपी…👇👇👇

अतुल सोनकर पिता गुलाब सोनकर उर्फ दयाराम उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड क. 51 संतोषी मंदिर के सामने, मेनरोड चांटीडीह, थाना सरकण्डा, जिला-बिलासपुर (छ.ग.

बिलासपुर सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत पीड़िता ने थाना सरकंडा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 16.07.2024 के शाम करीब 05.30 बजे खाना खाकर अपने कमरे में सोई थी, घर का दरवाजा खुला था इसके पति छत पर टहल रहे थे। अचानक शरीर में स्पर्श होने का अहसास होने से नींद खुला तो देखी कि अतुल सोनकर इसके पास खड़ा था और छेड़छाड़ कर सीने को दबाने लगा जिससे चिल्लाने पर चुप रहने व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। चिल्लाने की आवाज सुनकर इसके पति एवं आसपास के लोग आए और अतुल सोनकर को पकड़ने का प्रयास किये जो मौका देख अपने स्कूटी को चाबी सहित छोड़कर मौके से भाग गया है। प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर  रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किये, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर  उमेश कश्यप एवं सी.एस.पी (सरकंडा)  सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम बनाकर घटना के रिपोर्ट के महज 2 घंटों के भीतर आरोपी अतुल सोनकर को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...