Home खास खबर राजस्व प्रकरणों का शत-प्रतिशत करें निराकरण- एसडीएम राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न…

राजस्व प्रकरणों का शत-प्रतिशत करें निराकरण- एसडीएम राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न…

0
राजस्व प्रकरणों का शत-प्रतिशत करें निराकरण- एसडीएम राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न…

रिपोर्टर प्रिया यादव
शहडोल// अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती अमृता गर्ग ने जैतुपर अनुभाग के अंतर्गत चलाए जा रहें राजस्व महा अभियान 2.0 के संबंध राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती अमृता गर्ग ने तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारियों व अन्य राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व सेवा महा अभियान के तहत लोगों का निराकरण प्राथमिकता के साथ कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना के पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाया जाए। साथ ही राजस्व महा अभियान में राजस्व न्यायालयों की आर सी एम एस में लंबित प्रकरणों, नामान्तरण, बंटवारा, अभिलेख दुरूस्तगी का निराकरण, नये राजस्व प्रकरणों को आर सी एम एस पर दर्ज करना, नक्शे पर तरमीम, पी एम किसान का सैचुरेशन, समग्र का आधार से ईकेवाईसी और खसरे की समग्र, आधार से लिंकिंग एवं फार्मर रजिस्ट्री का क्रियान्वयन किये जाने हेतु के भी निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती अमृता गर्ग ने दिए।
गौरतलब है कि जैतपुर अनुभाग क्षेत्रांतर्गत 31 अगस्त 2024 तक राजस्व महा अभियान चलाकर राजस्व के समस्त प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here