
आरोपी का नाम- राजकुमार अंचल पिता स्वर्गीय लाल जी अंचल उम्र 50 साल साकिन दलदली भाटा मोहल्ला थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर छ.ग.
बिलासपुर मस्तुरी :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा महिला और बच्चो से संबंधित अपराधो में कड़ी कार्यवाही करने का दिया गया है निर्देश दिया गया है मस्तुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 14.01.24 को प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 14.01.24 के दोपहर 4.00 बजे करीबन अपने घर के अंदर खटिया में सोयी थी तब आरोपी राजकुमार अंचल कमरे का दरवाजा खोलकर अंदर घुसकर खटिया के पास आकर छेड़खानी करने लगा जिस थाना मस्तुरी मे अपराध धारा 452 ,354 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था। घटना के बाद से ही आरोपी लगातार फरार चल रहा था। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी घर आने वाला है जिस पर आरोपी के सकुनत में दबिश देकर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को आज दिनांक 21.07.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में उ.नि सुजान जगत , आरक्षक शिवधन बंजारे , शशिकरण कुर्रे, देवसहाय जायसवाल का विशेष योगदान रहा।


