Home अपराध चेतना अभियान के तहत ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के में आयोजित की गई “साईबर की पाठशाला”…

चेतना अभियान के तहत ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के में आयोजित की गई “साईबर की पाठशाला”…

0
चेतना अभियान के तहत ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के में आयोजित की गई “साईबर की पाठशाला”…

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक उमेश गुप्ता (भापुसे) द्वारा साईबर अपराध के संबंध में स्कूल के बच्चों एवं फेकेल्टी टीचर को दी गई जानकारी…बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार लोगो को किया जा रहा है साईबर संबंधी अपराध के संबंध में जागरूक….                                       

बिलासपुर पुलिस द्वारा “चेतना अभियान’’ के तहत लगातार लोगो को नशे के विरूद्ध जानकारी, सडक सुरक्षा से संबंधित जानकारी एवं साईबर संबंधी अपराध से बचाव की जानकारी दी जा रही है जिसके तहत विगत दिनो से साईबर सुरक्षा के तहत अलग अलग स्कूल, कालेज एवं सार्वजनिक स्थानो पर साईबर की पाठशाला लगाकर साईबर संबंधी जानकारी दी जा रही है इस अभियान के तहत आज दिेनांक 22-07-2024 को थाना सरकंडा क्षेत्र के ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में चेतना अभियान के तहत साईबर की पाठशाला का आयोजन किया।         

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) अर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं नगर पुलिस अधीक्षक  उमेश गुप्ता (भापुसे) के द्वारा स्कूल में पढने वाले छात्र-छात्राओ तथा फेकेल्टी ; टीचर को साईबर अपराध के संबंध में सूक्ष्म से सूक्ष्म जानकारी दी गई तथा छात्रो को यह भी समझाईश् दी गई कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी व्यक्तिगत जानकारी नही देवे, मोबाईल् मे आए किसी भी लिंक को बिना जानकारी के ओपन नही करे तथा मोबाईल में आए ओटीपी को किसी अन्य व्यक्ति को न बताए,साईबर की पाठशाला में ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल , प्रिंसिपल डायरेक्टर श्रुति गुप्ता, अन्य विभागाध्यक्ष, सदस्य ,अन्य शिक्षक -शिक्षिकाएं एवं छात्र -छात्राएँ, थाना प्रभारी निरीक्षक टोप सिंह उपस्थित रहे।ब्रिलियंट स्कूल प्रबंधन द्वारा बिलासपुर पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे *चेतना- साईबर की पाठशाला* की विशेष सराहना की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here