Home अपराध शातिर मोबाइल चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे घटना को घूम घूम कर अलग अलग स्थानों से मोबाइल चोरी को देता था अंजाम …

शातिर मोबाइल चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे घटना को घूम घूम कर अलग अलग स्थानों से मोबाइल चोरी को देता था अंजाम …

0
शातिर मोबाइल चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे घटना को घूम घूम कर अलग अलग स्थानों से मोबाइल चोरी को देता था अंजाम …

सागर सोनी
बिलासपुर- सरकंडा थाना क्षेत्र का मामला दिनांक 13. 3.2021 को प्रार्थी रमेश कुमार जायसवाल निवासी अमरैया चौक चिंगराजपारा बिन्नू बाड़ा सरकंडा का जिसेने की रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 11.3.2021 को रात्रि करीब 11:00 से 12:00 बजे जब वह खाना खाकर अपने मित्र करण एवं अन्य दोस्तों के साथ अपने घर में सोया हुआ था जो प्रार्थी अपने मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी m30 को चार्ज में लगाया था उसका दोस्त करण अपने मोबाइल ओप्पो ए 12 को भी चार्ज में लगाया था जब प्रार्थी सुबह 4:00 बजे उठा तो देखा कि प्रार्थी एवं उसके दोस्त करण का मोबाइल नहीं था कोई अज्ञात चोर उक्त दोनों मोबाइल को चोरी कर ले गया था रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 307/2021. की धारा 457 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया घटना की सूचना जिले के वरिष्ठ अधिकारी को दी गई इस दौरान पतासाजी करने पर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अमरैया चौक विष्णु बाड़ा चिंगराजपारा निवासी शाहबाज खान मोबाइल बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश में घूम रहा है इस सूचना पर सरकंडा पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर शाहबाज खान को पकड़ कर पूछताछ की जो पहले पुलिस को गुमराह करते नजर आया बाद में बारीकी से पूछताछ करने पर प्रार्थी रमेश कुमार जायसवाल के घर से प्रार्थी एवं उसके दोस्त करण का मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया साथ ही विभिन्न स्थानों से मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया जिसकी निशानदेही पर आरोपी के घर से कुल छह नग मोबाइल कुल कीमत करीब ₹1.20,000 का सामान बरामद किया गया 4 नग मोबाइल के स्वामी का पता नहीं चलने से अपराधी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर और भी मामले के खुलासे के लिए पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही हैअपराधी के विरुद्ध अपराध एवं सबूत पाए जाने के बाद गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here