Home खास खबर कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास स्वर्गीय बिसाहू दास महंत पुण्यतिथि समारोह में सैकड़ो सहयोगियों सहित हुए सम्मिलित…

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास स्वर्गीय बिसाहू दास महंत पुण्यतिथि समारोह में सैकड़ो सहयोगियों सहित हुए सम्मिलित…

0
कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास स्वर्गीय बिसाहू दास महंत पुण्यतिथि समारोह में सैकड़ो सहयोगियों सहित हुए सम्मिलित…

डॉ. चरण दास महंत ने किया त्रिलोक श्रीवास का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्न द्रष्टा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ,मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ,पूर्व मंत्री,, छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत के पिता एवं छत्तीसगढ़ की एकमात्र कांग्रेस सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत के ससुर स्वर्गीय  बिसाहू दास महंत के 46 वी पुण्यतिथि के अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ,प्रभारी- प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ,अपने सैकड़ो समर्थको सहित जांजगीर चांपा एवं कोरबा के कार्यक्रम में उपस्थित हुए, एवं अपने सहयोगियों सहित स्वर्गीय बिसाहू दास महंत के प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया, इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा चरण दास महंत एवं सांसद कोरबा  ज्योत्सना चरणदास महंत द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी त्रिलोक चंद्र का साल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया, इस अवसर पर त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ कांग्रेस नेता पंडित नवल किशोर शर्मा मनोज श्रीवास किशोर घोरे मोहन जायसवाल, पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू ,पंडित प्रभात तिवारी राजकुमार बंजारे पवन सिंह कौशल श्रीवास्तव चंद्र प्रकाश केसरवानी चरण सिंह राज प्रकाश सिंह ठाकुर दीपक कश्यप शुभम श्रीवास राहुल गोरख मंगल बाजपेई अनिल कश्यप गोविंद यादव राजेंद्र श्रीवास दिलबरण कृष्ण श्रीवास हिरदेश कश्यप सोनू साहू दादू शिकारी प्रशांत काशी सोनू कश्यप राजेश सिंह हरीश वर्मा मुकेश अग्रवाल मुकेश बंजारे मुकेश खरे पार्थ कुमार, राजू कश्यप मकसूदन साहू मणि वर्मा सहित सैकड़ो जन उपस्थित थे,,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here