Home छत्तीसगढ़ राहुल टिकरिहा ने बेमेतरा जिलाधीश को पत्र लिख जिले में 15 वें वित्त की राशि पर लगी रोक हटाने की मांग..

राहुल टिकरिहा ने बेमेतरा जिलाधीश को पत्र लिख जिले में 15 वें वित्त की राशि पर लगी रोक हटाने की मांग..

0
राहुल टिकरिहा ने बेमेतरा जिलाधीश को पत्र लिख जिले में 15 वें वित्त की राशि पर लगी रोक हटाने की मांग..

अमित पाटले की खास रिपोर्ट…

बेमेतरा/नवागढ़- राहुल ने कहा अभी पेजयल संकट से लड़ाई में 15 वें वित्त की होगी महती भूमिका तत्काल प्रतिबंध हटाने की मांग आपको बता दें कि पंचायतों में मूलभूत व्यवस्था हेतु आयी 15 वें वित्त की राशि को खर्च पर प्रतिबंध लगा रखा है। जिससे पंचायतों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मूलभूत समस्याओं के निराकरण में काफी समस्याएं आ रही है।                                       

जिला बेमेतरा में किसी कारणार्थ पंचायतों पर 15 वें वित्त की राशि के प्रयोग पर रोक लगाई गई है, किन्तु इस रोक से सरपंचगण पेयजल संकट की पूर्ति में असफल हो रहे है। राहुल ने पत्र में लिखा अभी लगातार भू-जल स्तर नीचे जा रहा है जिसपर नवीन बोर मशीन लगाने, नवीन बोर खनन व पाइप लाइन विस्तार जैसी समस्याएँ सभी सरपंचों व पंचायतों के समक्ष आ खड़ी है। जिसका मुख्य कारण 15 वें वित्त की मूलभूत राशि के खर्च पर लगा प्रतिबंधि है।                 

महोदय अतः आपसे विशेष आग्रह है कि इस प्रतिबंध को तत्काल दूर करें ताकि पेयजल संकट से निपटने में 15 वें वित्त अपनी महती भूमिका निभा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here