बेमेतरा/नवागढ़- राहुल ने कहा अभी पेजयल संकट से लड़ाई में 15 वें वित्त की होगी महती भूमिका तत्काल प्रतिबंध हटाने की मांग आपको बता दें कि पंचायतों में मूलभूत व्यवस्था हेतु आयी 15 वें वित्त की राशि को खर्च पर प्रतिबंध लगा रखा है। जिससे पंचायतों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मूलभूत समस्याओं के निराकरण में काफी समस्याएं आ रही है।
जिला बेमेतरा में किसी कारणार्थ पंचायतों पर 15 वें वित्त की राशि के प्रयोग पर रोक लगाई गई है, किन्तु इस रोक से सरपंचगण पेयजल संकट की पूर्ति में असफल हो रहे है। राहुल ने पत्र में लिखा अभी लगातार भू-जल स्तर नीचे जा रहा है जिसपर नवीन बोर मशीन लगाने, नवीन बोर खनन व पाइप लाइन विस्तार जैसी समस्याएँ सभी सरपंचों व पंचायतों के समक्ष आ खड़ी है। जिसका मुख्य कारण 15 वें वित्त की मूलभूत राशि के खर्च पर लगा प्रतिबंधि है।
महोदय अतः आपसे विशेष आग्रह है कि इस प्रतिबंध को तत्काल दूर करें ताकि पेयजल संकट से निपटने में 15 वें वित्त अपनी महती भूमिका निभा सके।
बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...