Home खास खबर जनहित कार्य हेतु सदैव समर्पित- त्रिलोक श्रीवास वार्ड क्रमांक 68 में पाइपलाइन विस्तार योजना का शुभारंभ हुआ…

जनहित कार्य हेतु सदैव समर्पित- त्रिलोक श्रीवास वार्ड क्रमांक 68 में पाइपलाइन विस्तार योजना का शुभारंभ हुआ…

0
जनहित कार्य हेतु सदैव समर्पित- त्रिलोक श्रीवास वार्ड क्रमांक 68 में पाइपलाइन विस्तार योजना का शुभारंभ हुआ…

जनहित कार्य हेतु हम सभी लोग सदैव समर्पित भाव से लगे हुए हैं ,और वर्षों से कोनी- बेलतरा बिलासपुर के माटी और मानुष का सेवा करते आ रहे हैं, ओपन पाइपलाइन विस्तार योजना से पेयजल की समस्या पूर्ण रूप से दूर हो जाएगी, यह बातें बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता  त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात, मार्गदर्शक -पार्षद वार्ड क्रमांक 68, न.पा. नि. बिलासपुर ने नगर पालिका निगम बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 68 स्वामी रामकृष्ण परमहंस नगर के पटेल पiरi में ओपन पाइपलाइन विस्तार योजना के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किया ,इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि पंडित सुरेंद्र पांडे,  यशोदा देवी गढ़वाल, कार्तिक राम पटेल, सीताराम पटेल रानू पटेल राजू पटेल रिंकू, राहुल श्रीवास अनिल पटेल गणेश पटेल श्यामू पटेल राजेंद्र पटेल संजू पटेल संजय केवट सुरेश यादव आशु केवट, बंजे पटेल गुड्डू पटेल लाल यादव अजय पटेल बालi पटेल, श्यामू पटेल मयंक गढ़वाल डमरू ध्रुव सहित अन्य लोग उपस्थित थेll

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here