Sunday, December 14, 2025
spot_img
Homeखास खबरलोहरसी हाई स्कूल में प्रिंसिपल की मनमानी से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित,...

लोहरसी हाई स्कूल में प्रिंसिपल की मनमानी से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित, छात्रों ने लगाया प्रिंसिपल की मनमानी का आरोप

बिलासपुर मस्तुरी विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोहरसी सोन उत्तर माध्यमिक विद्यालय हाई स्कूल में प्राचार्या चिंताराम कष्यप की मनमानी के चलते छात्रों की पढ़ाई पर नकारात्मक असर पड़ा है। यहां छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ गया है, और पालक में भी आक्रोशित हैं। छात्रों ने सामूहिक रूप से शिक्षा अधिकारी को शिकायत की बात कही गई प्राचार्या द्वारा नियमित रूप से छात्र छात्राओं से एडमिशन करने का नाम से अधिक रुपए का वासुली करना लड़कों के लिए शौचालय नहीं होना स्कूल के आसपास में शौच करना स्कूल हाता के अंदर शराब पीना और पालको एवं सरपंच प्रतिनिधि लोगों का कहना है कि जब से प्रिंसिपल पद पर है तब से ही अपने मनमानी करने का बात कही गई ।लोहरसी सरपंच प्रतिनिधि रंजीत भानु शाला का सदस्य मोहित टंडन हलधर साहू एवं पालको ने फिर बताया कि इतने तेज गर्मी उमश है बिना पंखे का पढ़ाई करने में मजबूर हैं छात्र छात्राओं में इसके अलावा पढ़ने वाले कक्षा में सिलिग फैन हैं लेकिन बिगड़ा हुआ है दो महीने बीत जाने के बाद नहीं बनावाई पंखे को और नहीं है शौचालयों की स्थिति भी अत्यंत दयनीय है। पानी की व्यवस्था की कमी के कारण छात्रों को शौचालयों का उपयोग करने में परेशानी हो रही है।उन्हें बाहर से हैंडपंप से पानी लाना पड़ता है और शौचालय की साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। छात्रों ने यह भी आरोप लगाया है कि शाला प्रवेश के समय निर्धारित शुल्क से ज्यादा फीस वसूली गई। कक्षा दसवीं के छात्रों से 1160 रुपये और कक्षा नौवीं के छात्रों से 1000 रुपये लिया गया है। आरोप है कि यह अतिरिक्त शुल्क स्कूल में शिक्षक रखने के नाम पर लिया गया है। छात्रों का कहना है कि शासकीय हाई स्कूल में इतनी अधिक फीस का कोई औचित्य नहीं है और वे इस मुद्दे पर बिलासपुर कलेक्टर से शिकायत करेंगे।इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लोहरसी हाई स्कूल के प्राचार्या ने आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि वे संकुल प्रभारी भी हैं, जिससे ऑफिस के काम में व्यस्त रहते हैं और समय पर स्कूल नहीं आ पाते। शौचालयों की साफ-सफाई के बारे में उनका कहना है, कि स्कूल में शिक्षक की कमी है।मस्तुरी में बैठे जवाबदार अनुभागिय अधिकारी अमित कुमार सिन्हा एसडीएम से इस विषय में जानकारी लेने के लिए फोन लगाते हैं तो एसडीएम साहब कभी भी फोन रिसीव नहीं किया गया पचपेड़ी तहसील का नवाब तहसीलदार अम्रतिम पांडेय को इस विषय में जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि मैं जाकर निरीक्षण करुगा और गलत मिलेगा तो कारवाही भी करने को कहा गया मस्तुरी बीईओ शिवराम टंडन को भी जानकारी दिया गया लेकिन बीईओ साहब भी अपना हाथ पैर समेटे बैठे हुए है सवाल उठने लगा है कि कैसे करें पढ़ाई बेटियां उच क्षिक्षा पाने के लिए हो रहे मजबूर

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...