Monday, December 15, 2025
spot_img
Homeअपराधदो लोगों की आपस में विवाद एक ने मारी चाकू हुई एक...

दो लोगों की आपस में विवाद एक ने मारी चाकू हुई एक की मौत.. पढ़ें पूरी खबर…

अमित पाटले की खास रिपोर्ट…

बेमेतरा:इन दिनों बेमेतरा जिले में आपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है विगत दिनों से हत्या , आत्महत्या का मामला जोरों चल रहा है से ऐसा ही एक मामला बेमेतरा जिले के बेरला ब्लाक एवं साजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोदवा में दो युवकों में विवाद के चलते एक युवक की मौत बता दे की ग्राम कोदवा में बीती रात हुई चाकूबाजी में एक युक्ति की जान चली गई आरोपी घटना के बाद से फरार है ।चाकूबाजी से हत्या की घटना से पूरे गांव में रात को सनसनी मच गई प्राप्त जानकारी के मुताबिक विगत कुछ दिनों से गांव के रहवासी मृतक भागवत सतनामी 35 साल और आरोपी जयकरण सतनामी 22 साल किसी कारण से बीते दो-तीन दिनों से विवाद हो रहा था अचानक कल सोमवार रात्रि को दोनों में किसी बात को लेकर जयकरण ने भागवत को चाकू मार दी लगातार चार पांच बार चाकू मारने से भागवत को नाजुक हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां भागवत को मृत घोषित कर दिया गया इस घटना से पुरे कोदवा क्षेत्र में सनसनी है देर रात घटना की जानकारी मिलने पर साजा पुलिस चाकूबाजी व हत्या कर फरार होने वाले आरोपी को पकड़ने जांच करने के लिए गांव पहुंचे थे।

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...