Home अपराध आबकारी विभाग बिलासपुर की कार्यवाही… पढ़े पूरी ख़बर किन जगहों पर हुई कार्यवाही…

आबकारी विभाग बिलासपुर की कार्यवाही… पढ़े पूरी ख़बर किन जगहों पर हुई कार्यवाही…

0
आबकारी विभाग बिलासपुर की कार्यवाही… पढ़े पूरी ख़बर किन जगहों पर हुई कार्यवाही…

बिलासपुर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देश तथा सहायक आयुक्त आबकारी जिला बिलासपुर दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन में दिनांक 19/09/24को जिला बिलासपुर को तखतपुर क्षेत्र के ग्राम मेढ़पार तथा वृत्त बिल्हा के ग्राम पोड़ी की कार्यवाही|
1)कायम प्रकरण-02
2)जप्तसामाग्री- 34लीटर कच्ची शराब एवं 60kg लहान
3)गिरफ्तार आरोपी -02
4)अजमानतीयप्रकरण-02
1.आरोपी गंगा प्रसाद s/o रामायण प्रजापति उम्र38 वर्ष साकिन मेढ़पार थाना हिर्री तखतपुर जिला बिलासपुर से 18 लीटर महुआ शराब एवं 60kg लहान
2.रामायण केवर्त पिता महेश केवर्त ग्राम पोड़ी थाना सिरगिट्टी से 16लीटर महुआ शराब बरामद आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)59क क का प्रकरण दर्ज किये जाकर आरोपी को जेल निरुद्ध किया गया कार्यवाही के समय सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर,छबि पटेल एवं स्टाफ सुभाष तिवारीआबकारी मुख्य आरक्षक कमलेश सिंग अनिल पांडे प्रकाश सिंग आबकारी आरक्षक एवं वाहन चालक ललित सिंग साथ रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here