



जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने लगरा में 8 लाख की लागत से बनाए जाने वाले पचरी और मुक्तिधाम के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान स्थानीय जनता के साथ गणमान्य लोग और अधिकारी विशेष रूप से मौजूद थे। अंकित गौरहा ने कहा कि जब तक गांव गरीब युवा और किसान खुश नहीं रहेंगे तब तक प्रदेश के विकास की कल्पना अधूरी है। प्रदेश सरकार गांव,गरीब,युवा और किसानों के विकास को लेकर लगातार काम कर रही है। प्रदेश मुखिया ने गांव को स्वावलम्बी बनाने गौधन न्याय योजना को प्रारम्भ किया। पिछले दो सालों में ग्रामीण जीवन की आय में बढ़ोत्तरी हुई है। यही कारण है कि किसान और गरीब खुश रहने के साथ आत्मनिर्भर हुए हैं।गौरहा ने बताया कि लगरा में पांच लाख दस हजार की लागत से मुक्तिधाम शेड का निर्माण किया जाएगा। जबकि दो लाख सत्तर हजार की लागत से पचरी घाट बनाया जाएगा। 