Home अपराध प्रधान मंत्री आवास की राशि गबन करने वाला कियोस्क संचालक गिरफ्तार…

प्रधान मंत्री आवास की राशि गबन करने वाला कियोस्क संचालक गिरफ्तार…

0
प्रधान मंत्री आवास की राशि गबन करने वाला कियोस्क संचालक गिरफ्तार…

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो में कड़ी कार्यवाही करने हेतु किया है निर्देशित

संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जे आर भगत सीईओ जनपद पंचायत मस्तुरी ने लिखित आवेदन मय जांच रिपोर्ट एफ आई आर दर्ज कराया की ग्राम पंचायत सोन के ग्रामीणों से यह शिकायत मिली थी की सरपंच पति अशोक केवट प्रत्येक हितग्राही से5000₹ कियोस्क संचालक साबित केवट के माध्यम से 20000/20000₹ की निकासी में हस्ताक्षर करवाकर 15000₹ दिया जा रहा और 5000₹ काट दिया गया है इस प्रकार कुल 13 हितग्राही से 65000₹ का धोखाधड़ी कर गबन किया गया है की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना दौरान कियोस्क संचालक आरोपी साबित केवट पिता गजरू केवट उम्र 22 साल निवासी सोन थाना पचपेड़ी को आज दिनांक 10.10.24 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है सरपंच पति अशोक केवट की तलाश जारी है इस कार्यवाही में थाना प्रभारी op कुर्रे, एएसआई राकेश टांडे , प्रधान आर लक्ष्मण सिंह,आर प्रशांत , एवम महिला आर नीता यादव का विशेष योगदान रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here