
रिपोर्टर //- प्रिया यादव
थाना बुढार //- ग्राम पंचायत विक्रमपुर में रहने वाले जोधेवाल यादव और उनकी पत्नी को शाहिद खान द्वारा आए दिन धमकी और परेशान किया जा रहा है दिवाली की रात करीबन 11 से 12 बजे रात्रि को 80 साल का बुजुर्ग जोधेवाल यादव और उनकी पत्नी के घर और झोपड़ी में और खिड़की से घर के अंदर सुतली बम को जलाकर फेंका और झोपड़ी में फोड़ा सुतली बम लगाकर शाहिद खान द्वारा फोड़ा गया घटना के दौरान उनके घर के अंदर आग लगने व दीवार गिरने तथा उनकी पत्नी को काफी डरी हुई है जोधेवाल यादव की पत्नी बिसाहनी यादव को शाहिद खान द्वारा आए दिन मेरे परिवार को गाली गलौज मारपीट और चमकाया जाता है और मेरे घर पर आकर धमकी और गाली गलौज करता रहता हैं सूचना के दौरान यह भी पता चला कि जोधेवाल यादव द्वारा शहीद खान को बीते पिछले सालों में जमीन बेची गई थी जिसकी बकाया राशि 4 लाख रुपए शाहिद खान न देने के उद्देश्य से इस तरह से जोधेवाल यादव और उनकी पत्नी बिसाहनी यादव को आए दिन परेशान करता है जोधेवाल यादव द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई है पर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है देखने वाली बात यह होगी कि क्या पुलिस प्रशासन इस पर कार्यवाही करेगी या फिर हाथ पे हाथ धरे बैठे रहेगी||


