Monday, December 15, 2025
spot_img
Homeअपराधफॉरेस्ट में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले पति पत्नी...

फॉरेस्ट में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले पति पत्नी को चकरभाटा पुलिस ने किया गिरफ्तार..

बिलासपुर मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रुद्र कुमार कौशिक पिता विजय कौशिक उम्र 23 साल निवासी अमसेना पोस्ट सकरा थाना हिरी ने दिनांक 27.08.23 को लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी ललित केसरवानी रजनी केसरवानी अभिरूप मंडल एवं डॉक्टर चंद्र प्रकाश प्रधान ने घटना दिनांक 26.08.2018 को वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी लगाने के नाम पर 250000₹ तथा इसके पहचान के हरीश कुमार वर्मा निवासी बोदरी से FCI में सुपरवाइजर के पद पर नौकरी लगने के नाम से 650000 ठगी किया है की रिपोर्ट पर धारा 420,34 IPC का अपराध कायम कर दिनांक 29.12.23 को एक आरोपी डॉ चंद्र प्रकाश प्रधान को गिरफ्तार कर विवेचना पूर्ण कर चालान पेश किया गया है शेष अभियुक्त घटना दिनांक से फरार थे दो आरोपी ललित केसरवानी तथा रजनी केसरवानी दोनो पति पत्नी को उसके उसके किराए के मकान गोकुल विहार रायपुर से गिरफ्तार कर आज दिनांक 02.02.25 को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है एक अन्य आरोपी अभिरूप मंडल की तलाश जारी है,इस कार्यवाही में SI OP कुर्रे,ASI जीवन जायसवाल, प्र आर निर्मल सिंह,अमर चंद्रा,महिला आर. प्रियंका सिंह एवं आर सतपुरन जांगड़े,का विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...