
बिलासपुर आदरणीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय रजनेश सिंह (भा पु से) द्वारा जिले में चलाए जा रहे *चेतना* कार्यक्रम के तहत *आओ संवारे कल अपना* कार्यक्रम अंतर्गत थाना सरकंडा क्षेत्र स्थित साइंस कॉलेज मैदान में 1 माह (29/04/2025 से 30/05/2025 तक) का ग्रीष्म कालीन निःशुल्क बच्चों के लिए स्केटिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 
जिसका आज शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर महोदय राजेन्द्र जायसवाल के द्वारा किया गया। जिनके द्वारा नशामुक्ति, साइबर फ्रॉड, ट्रैफिक जागरूकता, टोल फ्री नंबर 1933(अवैध नशे की सूचना देने हेतु नंबर) आदि के संबंध मे जानकारी बच्चों और उनके अभिभावकों को दी गई। 
कार्यक्रम में सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल, थाना प्रभारी सरकंडा निलेश पांडेय, फ्यूशन स्केटिंग क्लब प्रेसिडेंट सीमा पांडे, जिला स्केटिंग क्लब प्रेसिडेंट निलेश मांधेवर और स्केटिंग प्रशिक्षक शिरीन उपस्थित थे। 
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मोबाइल फोन से दूर करना एवं नशे के खिलाफ जागरूक करना है।
शिविर का प्रशिक्षण सुबह 6 से 8 बजे तक साइंस कॉलेज मैदान सरकंडा में किया जाएगा।


