Home अपराध अवैध गांजा बिक्री करने वाले पर तखतपुर पुलिस का प्रहार..एक आरोपी सहित एक सीलबंद पैकेट में 1.722 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 20,000 रूपए जप्त…

अवैध गांजा बिक्री करने वाले पर तखतपुर पुलिस का प्रहार..एक आरोपी सहित एक सीलबंद पैकेट में 1.722 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 20,000 रूपए जप्त…

0
अवैध गांजा बिक्री करने वाले पर तखतपुर पुलिस का प्रहार..एक आरोपी सहित एक सीलबंद पैकेट में 1.722 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 20,000 रूपए जप्त…

बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) के द्वारा जिले में नशे के विरूद्ध अवैध कारोबार करने वालो पर अंकुश लगाने विशेष अभियान प्रहार चलाकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में अवैध शराब बिक्री/परिवहन करने वालो के उपर सतत् निगाह रखी जा रही है इसी कड़ी में दिनांक 28-04-25 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि टिकरीपारा निवासी नरेश ठाकुर हिन्दु एकता मंच एनीकट तखतपुर के पास मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतु ग्राहक तलास रहा है जिसकी सूचना तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया (ग्रामीण)  अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा नूपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवेश सिह राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर मय पेट्रोलिंग वाहन के तस्दीक कार्यवाही हेतु रवाना हुए मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर एक व्यक्ति को पकडा तथा मौके पर पूछताछ तलासी पर अपना नाम नरेश सिंह ठाकुर पिता जवाहर सिंह उम्र 28 साल सा. टिकरीपारा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर के रहने वाला बताया तथा उसके कब्जे से 1.722कि.ग्रा. मादक पदार्थ गंधयुक्त गांजा, को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक देवेश सिंह राठौर थाना प्रभारी थाना तखतपुर, उप निरी मांडवी, आरक्षक आशीष वस्त्रकार, ओंकार ठाकुर, विनोद मानिकपुरी, प्रकाश ठाकुर का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here