
प्रशिक्षु आईएएस देवेश ध्रुव के नेतृत्व में बैठकों का दौर जारी,अवैध धान की धड़ पकड़ शुरू…

बलौदाबाजार // धान खरीदी को लेकर कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर अनुविभागीय स्तर पर धान खरीदी को लेकर सतत निगरानी रखी जा रही है। जिले के सभी एसडीएम इसके लिए समय समय धान खरीदी से सम्बंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहें है। इस कड़ी में बालौदाबाजार एसडीएम एवं प्रशिक्षु आईएएस देवेश धुव्र के नेतृत्व में धान खरीदी को लेकर नियमित रूप से बैठक कर जायजा लिया जा रहा है।
आज बैठकों के दौर में अनुविभागीय स्तर पर धान खरीदी केन्द्रों के नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी, कंप्यूटर ऑपरेटर, खाद्य विभाग,सहकारिता विभाग एवं सहकारी बैंक के अधिकारियों के साथ पलारी एवं बलौदाबाजार में बैठक कर चार दिनों की धान खरीदी की समीक्षा के साथ अन्य व्यवस्था सम्बंधित दिशा निर्देश समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिये है। उन्होंने कहा कि धान खरीदी में किसी भी किसान को कोई तकलीफ नही होना चाहिये। नोडल अधिकारी अपने अपने खरीदी केन्द्रों में होने वाली समस्याओं एवं अन्य किसी भी प्रकार की समस्याओं को तत्काल एसडीएम कार्यालय को सूचित करनें के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा की नोडल अधिकारी निरीक्षण के दौरान केन्द्रों में विभिन्न संधारित पंजीयन रजिस्टर का सतत रूप से परीक्षण करतें रहें एवं वहां उपस्थित किसानों से प्रत्यक्ष फीडबैक लेते रहे। इस दौरान खरीदी को लेकर विस्तृत चर्चा कर आगामी दिनों में क्या क्या सावधानी रखें इसकी योजाना बनाई गई है। उन्होंने अवैध धान के परिवहन को लेकर कहा की हमारे जितने भी चेकिंग पॉइंट बनायी गई है। वहाँ पर जिन कर्मचारियों एवं अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गयी है वह 24 घन्टे उन स्थानों पर उपस्थित रहें।
जिला नोडल अधिकारी धनराज पुरबिया ने कहा की सभी सोसायटी प्रबंधक सही तरीके से धान की स्टैकिंग,कवर कैप की व्यवस्था एवं विभिन्न रजिस्टर का संधारण के साथ बारदाने की स्थिति का मूल्यांकन सतत रूप से करतें रहें। किसानों एवं सोसायटी में कार्यरत कर्मचारियों को कोविड गाइड लाइन का नियमित रूप से पालन करतें रहें बिना मास्क के किसी भी को खरीदी केंद्र के अंदर प्रवेश करने ना दे।
इस बैठक के दौरान तहसीलदार गौतम सिंह हरिशंकर पैकरा अतिरिक्त तहसीलदार श्यामा पटेल,नायब तहसीलदार कुणाल मिश्रा,डिंपल ध्रुव एवं नीलिमा भोई सहित राजस्व, सहकारिता,खाद्य, कृषि पंचायत विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।
*पहली अवैध धान पकड़* कल दोहपर लवन तहसील के अंतर्गत जोंधरा चेक पॉइन्ट के पास नायब तहसीलदार प्रियंका बंजारे के नेतृत्व में
अवैध रुप से परिवहन करतें 115 कट्टा एचएमटी धान की गाड़ी पकड़ा गया है। उक्त अवैध धान ग्राम बरदा निवासी बीरसिंह का है। इसके द्वारा बिना किसी वैध दस्तावेज के मस्तुरी थाना के अंतर्गत ग्राम पचपेडी जिला बिलासपुर ले जाते हुए पकड़ा गया है। उक्त धान की जब्ति कार्रवाई कर मंडी निरीक्षक के सुपुर्द किया गया है।


