बिलासपुर सकरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम चोरभट्टी खुर्द स्थित साबिर गैराज के पास गोपी वर्मा अपने दोस्तों के साथ बैठा हुआ था। इसी दौरान मोहम्मद ईशराक अली शराब के नशे में वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। आपत्तिजनक व्यवहार का विरोध करने पर आरोपी ने अपने पास रखी नुकीली वस्तु से गोपी वर्मा पर हमला कर दिया।हमले में गोपी वर्मा के कंधे और पीठ पर चोटें आईं, जिसे तत्काल उपचार हेतु सिम्स अस्पताल, बिलासपुर में भर्ती कराया गया है।सूचना प्राप्त होते ही थाना सकरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी मोहम्मद ईशराक अली को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के विरुद्ध विधिसम्मत धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।
बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...